Vishwakarma Jayanti 2024 Wishes Images, Status 2024 | विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर इन मैसेज कोट्स से दें शुभकामनाएं

Join Telegram Channel Join Now

विश्वकर्मा जयंती स्टेटस | Vishwakarma Jayanti Status: हर साल विश्वकर्मा पूजा या विश्वकर्मा जयंती का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष 2024 में विश्वकर्मा जयंती  22 फरवरी दिन गुरुवार को मनाया जा रहा है। विश्वकर्मा जयंती प्रत्येक वर्ष कन्या संक्रांति के दिन मनाया जाता है। शास्त्रों में भगवान विश्वकर्मा जी को पहला वास्तुकार कहा गया है। भगवान विश्वकर्मा जी का पूजा औद्योगिक क्षेत्र में मुख्य रूप से होता है इस दिन लोग भगवान विश्वकर्मा जी का विधिवत पूजा करते हैं और इस खास दिन पर लोग एक दूसरे को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं भी देते हैं। वर्तमान समय में लोग विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं कई प्रकार के तरीकों से साझा करते हैं। ऐसे में हम में से कई लोगों के मन में यह प्रश्न होगा कि विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में है अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ किस प्रकार से शुभकामनाएं साझा करूं।

तो आईए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विश्वकर्मा स्टेटस | Vishwakarma Status, विश्वकर्मा पूजा कोट्स | Vishwakarma puja Quotes, विश्वकर्मा पूजा स्टेटस | Vishwakarma Puja Status, विश्वकर्मा जयंती कोट्स | Vishwakarma Jayanti Quotes, विश्वकर्मा स्टेटस फोटो | Vishwakarma Status Photo, विश्वकर्मा पूजा शुभकामनाएँ | Vishwakarma Puja Greeting, विश्वकर्मा  कोट्स हिंदी में | Vishwakarma Quotes in Hindi, विश्वकर्मा पूजा स्टेटस डाउनलोड | Vishwakarma Puja Status Download संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान कर रहे हैं इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

यह भी पढ़ें: शिवाजी महाराज जयंती पर शुभकामनायें

विश्वकर्मा जयंती स्टेटस | Vishwakarma Jayanti Status 2024

हम आपको विश्वकर्मा स्टेटस का कलेक्शन निम्न रूप से प्रस्तुत कर रहे हैं जिसके द्वारा आप लोग विश्वकर्मा जयंती के दिन अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं।

हर दुखियारे की विपदा दूर करो

हे विश्वकर्मा देवता तुम सबके दुख हरो,

ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले

मन से दुविधा दूर हो, अपार शक्ति मिले।

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा कृपा करे श्री

गुरुदेव सुधर्मा श्रीव अरु विश्वकर्मा

माहि विज्ञानी कहे अंतर नाहि

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

ना तीर से ना तलवार से,

ये दुनिया बनी है विश्वकर्मा के औजार से.

विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं।

निर्बल है तुझसे बल माँगते,

करूणा के प्रयास से जल माँगते,

श्रद्धा का प्रभु जी फल माँगते.

विश्वकर्मा पूजा की शुभ कामनाएँ।

विश्वकर्मा जी है प्रभु मेरे,

प्रभु हम बालक तेरे,

आप सदा इष्टदेव हमारे,

आप हमारे घर जरूर पधारें।

शिल्पकला कौशल में सर्वोच्च

एवं सृष्टि के रचाईता भगवान

विश्वकर्मा जी की जयंती पर

सभी को हार्दिक बधाई.

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं।

तुम हो विश्व के पालन करता

हमारे हो तुम दुख हरता

हर पल नाम तुम्हारा जपते हम

हर मुश्किल को दूर करते तुम

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं।

विश्वकर्मा पूजा कोट्स | Vishwakarma Puja Quotes

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी काफी धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई जाएगी। इस शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं देने का कार्य करते हैं। ऐसे में यदि आप लोग भी अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ शुभकामनाएं साझा करना चाहते हैं तो आप लोग नीचे दिए गए Vishwakarma Puja Quotes कलेक्शन के द्वारा शुभकामनाएं दे सकते हैं।

इस दुनिया में छाई है,

आपकी ही सुंदर रचना।

सुख और दुःख में हम,

नाम आपका हरदम जपना।

विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

मिले सहारा आपका जब हमें

हर गम जीवन से हो जाएं दूर,

हमेशा रहे हम लोग आपके भक्त

चमके आपके चेहरे पर हमेशा नूर।

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

जय-जय श्री भुवन विश्वकर्मा

कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा

श्री अरु विश्वकर्मा माहि

विज्ञानी कहें अंतर नाही

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं।

भगवान विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुरूर मिलता है

जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का

उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।

विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

तुम हो सकल सृष्टि कर्ता

ज्ञान सत्य जग हित धर्ता

तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे

आपके दर्शन को हम भक्त तरसें

विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,

भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना

संकट से लड़ने की शक्ति देना,

हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

सबके दिलों को सुरूर मिलता है, जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है. 

Happy Vishwakarma Puja 2024

जिन्हें कर्म में विश्वास है विश्वकर्मा जी उनके पास हैं सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है।

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें : छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती कब और क्यों मनाई जाती हैं? (इतिहास और महत्व)

विश्वकर्मा पूजा स्टेटस | Vishwakarma Puja Status

हमारे देश में कई वर्षों से एक दूसरे को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं देने का कार्य चला आ रहा है। ऐसे में यदि आप लोग भी इस वर्ष 2024 में विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों के साथ साझा करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Vishwakarma Puja Status के कलेक्शन के द्वारा शुभकामनाएं दे सकते हैं।

आधुनिक दुनिया अपने आधुनिक तकनीकों पर

बड़ा ही घमंड करती है

वह यह नहीं जानते कि तुम्हारे बिना यह सब अधूरा है। ।

Happy Vishwakarma Puja 2024 

निर्माण तथा अविष्कार का कोई भी कार्य

तब तक असंभव है

जब तक स्वयं विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद ना हो। ।

Happy Vishwakarma Puja 2024 

मेरे जीवन में समस्त निर्माण और यंत्र

आपके आशीर्वाद से प्राप्त हुए हैं

आप सदैव इनकी रक्षा करें और

हमें नए-नए अविष्कार तथा

यंत्र की प्राप्ति के लिए आशीर्वाद दें। ।

Happy Vishwakarma Puja 2024

तुम चाहो तो खंडहर को भी

बना देते हो स्वर्ग सा महल

अद्भुत है तुम्हारी शिल्पकारी

तुम्हें पूजे सब नर और नारी। ।

Happy Vishwakarma Puja 2024

जीवन विश्वास के नियम पर चलता है

जिन्हें भगवान विश्वकर्मा पर विश्वास है

उनके कार्य सदैव सफल होते हैं।

Happy Vishwakarma Puja 2024

तुम हो सकल सृष्टि कर्ता, ज्ञान सत्य जग हित धर्ता

तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे, आपके दर्शन को हम भक्त तरसें

Happy Vishwakarma Puja 2024

विश्वकर्मा समाज का हाथ पकड़ कर चलो

दूसरे लोगों के पांव पकड़ने की जरूरत नहीं होगी

हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2024

इस दुनिया में छाई है,

आपकी ही सुंदर रचना।

सुख और दुःख में हम,

नाम आपका हरदम जपना।

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

विश्वकर्मा जयंती कोट्स | Vishwakarma Jayanti Quotes

हम आपको विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में विश्वकर्मा जयंती कोट्स का कलेक्शन निम्न रूप से प्रस्तुत कर रहे हैं जिसके द्वारा आप लोग विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों के साथ साझा कर सकेंगे।

विश्वकर्मा प्रभु मेरा;

हो प्रसन्न हम बालक तेरा;

तू सदा इष्टदेव हमारा;

सदा वशो प्रभु मन में हमारा।

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!!

तुम हो जगत के शिल्पकार

तुम्हें पूजे सब कलाकार। ।

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!!

दुख और संकट का जब भी बादल छाए

हे देव पिता बनकर तुमने ही हटाए। ।

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!!

मिले सहारा आपका जब हमें

हर गम ज़िंदगी से हो जाए दूर,

हमेशा रहे हम आपके भक्त

चमके आपके चेहरे पर नूर।

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

एक दो तीन चार विश्वकर्मा जी की

जय जय कार पांच छः सात आठ

विश्वकर्मा जी करो उपकार

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

ना तीर से ना तलवार से,

ये दुनिया बनी है विश्वकर्मा के औजार से.

विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

विश्वकर्मा स्टेटस फोटो | Vishwakarma Status Photo

यदि आप लोग विश्वकर्मा स्टेटस फोटो प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विश्वकर्मा स्टेटस फोटो का विवरण प्रदान करेंगे। जिसे आप लोग आसानी पूर्वक अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

विश्वकर्मा पूजा शुभकामनाएँ | Vishwakarma Puja Greeting

हम आपको विश्वकर्मा पूजा शुभकामनाएं का कलेक्शन निम्न रूप से प्रस्तुत कर रहे हैं जिसके द्वारा आप लोग विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों के साथ साझा कर सकते हैं।

मिले सहारा आपका जब हमें

हर गम जिन्दगी से हो जाये दूर।

हमेशा रहें हम आपके भक्त

चमके आपके चेहरे पर नूर।

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं।

भगवान विश्वकर्मा का दिव्य आशीर्वाद आपके जीवन को रचनात्मकता और प्रतिभा से रोशन करे। 

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं।

आपके उपकरण और मशीनरी हमेशा अच्छे कार्य क्रम में रहें, और आपके प्रयासों से फलदायी परिणाम प्राप्त हों।

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं।

आपको सकारात्मकता से भरे दिन और उपलब्धियों से भरे भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं। आपको और आपके प्रियजनों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएँ!

विश्वकर्मा के अवसर पर, मैं कामना करता हूं कि आप और आपका व्यवसाय भगवान विश्वकर्मा के सर्वोत्तम आशीर्वाद से आगे बढ़ें। विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएँ!

आपकी कलात्मक प्रतिभाएं पहले से कहीं अधिक चमकें। शुभ विश्वकर्मा पूजा!

औजारों और मशीनों के निर्माता और सभी कारीगरों और वास्तुकारों के देवता भगवान विश्वकर्मा आपको अपने गुण और सद्भावना प्रदान करें। विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएँ!

इस विश्वकर्मा जयंती पर, मैं प्रार्थना करता हूं कि आपको सफलता, सुरक्षा और शांति मिले। विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएँ!

विश्वकर्मा कोट्स हिंदी में | Vishwakarma Quotes in Hindi

विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरा

हो प्रसन्न हम बालक तेरा

तू सदा इष्टदेव हमारा

सदा बसो प्रभु मन में हमारे !

Happy Vishwakarma Puja!

ॐ विश्वकर्मणे नमः

निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं

करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं

श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं !

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई !

इस संसार में छाई है

आपकी ही सुंदर रचना

सुख और दुःख में हम

नाम आपका हरदम जपना !

Happy Vishwakarma Puja !

अतुल तेज तुम्हारो जग माही

अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता,

सत्य ज्ञान सृष्टि जग हित धर्ता।

अतुल तेज तुम्हारो जग माही,

कोई विश्वमही जानत नाही।।

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

तू ही रचयिता है  

इस सृष्टि का है कर्मा

सदा ही तेरी जय हो

श्री बाबा विश्वकर्मा

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

तूने ही की है इस ब्रह्मांड की रचना

हे विश्वकर्मा पालनहार

तूने ही की है इस ब्रह्मांड की रचना

कृपा बरसाना हम पर अपनी

पूरा हो व्यापार में तरक्की का सपना

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

कौशल के हो देवता

कौशल के हो देवता

करो हम पर भी कृपा

अपना लो हमको अब स्वामी

बनो हमारे नयन पथ गामी

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

विश्वकर्मा की करो जयकार

करते सदा सब सदा उपकार

इनकी महिमा सबसे है न्यारी

हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

विश्वकर्मा पूजा स्टेटस डाउनलोड | Vishwakarma Puja Status Download

साल 2024 में 16 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती या विश्वकर्मा पूजा मनाया जा रहा है। इस त्यौहार को लोग एक साथ मिलकर काफी धूमधाम के साथ मनाते हैं। इस त्यौहार को उपलक्ष में लोग एक दूसरे को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं भी साझा करते हैं। अपने परिवार एवं दोस्तों से दूर होने के कारण वह डिजिटल पद्धति के माध्यम से अपने मोबाइल के सहायता से विश्वकर्मा पूजा स्टेटस के द्वारा सकर्म पूजा की शुभकामनाएं साझा करते हैं। हम आपको विश्वकर्मा पूजा स्टेटस डाउनलोड का विवरण इस आर्टिकल में प्रदान कर रहे हैं जिसे आप लोग आसानी पूर्वक अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

विश्वकर्मा पूजा कोट्स हिंदी में | Vishwakarma Puja Quotes in Hindi

भगवान विश्वकर्मा आपको रचनात्मक दिमाग, भावुक दिल, पवित्र आत्मा और कुशल हाथ प्रदान करें। हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!

विश्वकर्मा पूजा के इस शुभ दिन पर, आप उनकी दिव्य शिल्प कौशल से प्रेरित हों और अपने काम में सफलता की नई ऊंचाइयां हासिल करें। हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!

भगवान विश्वकर्मा आप और आपके परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। वह आपके जीवन को सुख, समृद्धि और शांति से भर दे। हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!

भगवान विश्वकर्मा आपको आपके काम में सभी चुनौतियों से निपटने के लिए ज्ञान, शक्ति और साहस प्रदान करें। वह आपको अपनी प्रतिभा से चमत्कार करने के लिए मार्गदर्शन करें। हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!

भगवान विश्वकर्मा आपकी सभी बुराइयों और खतरों से रक्षा करें। वह आपको स्वास्थ्य, धन और खुशियाँ प्रदान करें। हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!

आप अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा से हमेशा अपने लक्ष्य और सपने हासिल करें। हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!

Conclusion:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसे में आप हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न एवं सुझाव है तो आप लोग हमारे कमेंट्स बॉक्स में आकर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे।

FAQ’s:

Q. विश्वकर्मा जयंती कब मनाया जाता है?

Ans.विश्वकर्मा जयंती प्रत्येक वर्ष 17 या 18 सितंबर को मनाया जाता है।

Q. विश्वकर्मा जयंती 2024 कब मनाया जाएगा?

Ans.विश्वकर्मा जयंती 2024,16 सितंबर को मनाया जाएगा।

Q.भगवान विश्वकर्मा जी किनके पुत्र है?

Ans.हिंदू धार्मिक ग्रंथो के अनुसार भगवान विश्वकर्मा जी ब्रह्मा जी के पुत्र है।

Q.भगवान विश्वकर्मा जी को किन का अवतार माना जाता है?

Ans भगवान विश्वकर्मा जी को देवों के देव महादेव का अवतार माना जाता है।

Q.विश्वकर्मा जयंती मुख्य रूप से किन राज्यों में मनाया जाता है?

Ans.विश्वकर्मा जयंती मुख्य रूप से उड़ीसा, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश एवं कर्नाटक राज्य में मनाया जाता है।

Leave a Comment