संदीप महेश्वरी कौन है? Sandeep Maheshwari Biography in Hindi जानें (शिक्षा, उम्र, परिवार, नेटवर्थ, उम्र और बिजनेस, ताज़ा खबर, विचार, कहानी, इनकम, सेमीनार फीस, बिज़नेस)

Join Telegram Channel Join Now

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi: एक भारतीय उद्यमी, फोटोग्राफर और प्रेरक वक्ता, संदीप माहेश्वरी युवाओं के बीच एक प्रसिद्ध नाम है। वह Imagesbazaar.com के संस्थापक और सीईओ भी हैं, जो भारतीय स्टॉक छवियों का सबसे बड़ा संग्रह है, जिसने उन्हें भारत में सबसे तेजी से बढ़ते उद्यमियों में से एक बना दिया है। इस साइट पर 1100 फ़ोटोग्राफ़रों के साथ 1 लाख से अधिक भारतीय मॉडलों का संग्रह है। इसके अलावा, वह अपने प्रेरणादायक निःशुल्क “लाइफ- चेंजिंग सेमिनार” के लिए भी बहुत प्रसिद्ध हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, जो दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करते हैं। आज के समय संदीप महेश्वरी मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं, क्योंकि इनके और विवेक बिंद्रा के बीच में सोशल मीडिया विवाद  शुरू हो चुका है। दरअसल संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा के ऊपर आरोप लगाया है कि वह बिजनेस के आड़ में लोगों के साथ SCAM कर रहे हैं। इसके अलावा विवेक बिंद्रा के ऊपर अपनी पत्नी के ऊपर  घरेलू हिंसा करने का भी मामला दर्ज हो चुका है।

ऐसे में लोगों के मन में संदीप माहेश्वरी के निजी जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता तेजी के साथ बढ़ रही है कि संदीप महेश्वरी कौन है? प्रारंभिक जीवन’ शिक्षा सोशल मीडिया लिंक कुल संपत्ति’ बिजनेस मॉडल अगर आप इन सब के बारे में नहीं जानते हैं तो आज के लेख में Sandeep Maheshwari Jeevan Parichay से जुड़ी जानकारी आपसे साझा करेंगे आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहिएगा चलिए जानते हैं:- 

Who is Sandeep Maheshwari? संदीप माहेश्वरी कौन हैं?

Sandeep Maheshwari Kon Hai? संदीप महेश्वरी युवाओं के लिए एक प्रेरक सार्वजनिक वक्ता और प्रसिद्ध यूट्यूबर है। संदीप महेश्वरी के दो यूट्यूब चैनल उपलब्ध है:- संदीपमहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) और संदीपमहेश्वरी स्पिरिचुअलिटी (Sandeep Maheshwari Spirituality)। संदीप महेश्वरी एक फोटोग्राफर के रूप में भी काफी प्रचलित है। साथ ही साथ Imagesbazaar.com के संस्थापक भी हैं। इनके यूट्यूब चैनल के Subscribers की बात करें तो इनके पहले यूट्यूब चैनल संदीप महेश्वरी 28.1 मिलियन एवं दूसरे चैनल पर 1.66 मिलियन Subscribers है। इसके अलावा दूसरे सोशल मीडिया पर जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर भारी संख्या में फॉलोअर्स है।

Also Read: Happy New Year 2024 Quotes

संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय | Sandeep Maheshwari Wikipedia-Overview

ज्ञात नामसंदीप माहेश्वरी
जन्म की तारीख28 सितंबर 1980
आयु42 वर्ष (2022 तक)
जन्मस्थलनई दिल्ली , भारत
गृहनगरनई दिल्ली, भारत
वर्तमान निवासनई दिल्ली, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
पेशाफ़ोटोग्राफ़र, उद्यमी, सार्वजनिक वक्ता
मार्शल स्टेटसविवाहित
गर्लफ्रेंड/मामलेरुचि महेश्वरी
धर्महिंदू
राशि चक्र चिन्हतुला
खान-पान की आदतशाकाहारी

संदीप माहेश्वरी परिवार | Sandeep Maheshwari Family

प्रसिद्ध उद्यमी संदीप महेश्वरी की परिवार की जानकारी नीचे तालिका का माध्यम से प्रदान की जा रही है जिसे आप लोग ध्यान पूर्वक पढ़े:-

पिता का नामरूप किशोर माहेश्वरी
माता का नामशकुंतला रानी माहेश्वरी
मेरिटल स्टेटसविवाहित
पत्नी का नामरुचि महेश्वरी
बहन 1
बच्चों का नामएक बेटा (हृदय महेश्वरी)एक बेटी (ज्ञात नहीं है)

संदीप माहेश्वरी जीवनी | Sandeep Maheshwari Biography (Wikibio)

संदीप माहेश्वरी जीवनी (Sandeep Maheshwari Jivani) का जन्म 28 सितंबर 1980 को नई दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम रूप किशोर और और मां का नाम शकुंतला था। उनके परिवार के पास एक एल्युमीनियम कंपनी थी जो अंततः वि:फल हो गई। वह घरेलू सामान बनाने और बेचने के लिए एक मल्टी-लेवल मार्केटिंग कंपनी में शामिल हो गए, क्योंकि वह बड़ा बेटा था और उसे अपने परिवार का भरण-पोषण करना था। उनका जीवन काफी संघर्ष और कठिनाई में गुजारा है। उसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार प्रयास और मेहनत करते रहे जिसके कारण आज उनकी पहचान भारत में बड़े मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर होती है। 

संदीप माहेश्वरी शिक्षा | Sandeep Maheshwari Education

इनकी शिक्षा के बारे में बात करें तो दिल्ली केकिरोड़ीमल कॉलेज B.com की शिक्षा प्राप्त किए थे। लेकिन घर के आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण पढ़ाई को आगे जारी नहीं रख सकें। इन्होंने अपने छोटी उम्र में ही मॉडलिंग के साथ-साथ अन्य प्रकार के काम किए थे। इन्होंने अपने मित्रों के साथ मिलकर कई प्रकार की बिजनेस को आरंभ किए थे लेकिन उसमें इनको कामयाबी नहीं मिली।

संदीप माहेश्वरी उम्र (Sandeep Maheshwari Age)

संदीप महेश्वरी का जन्म दिल्ली के एक मध्यवर्गीय परिवार में 22 सितंबर 1980 को हुआ था। वर्तमान साल 2023 तक इनका उम्र 42 वर्ष है।

संदीप माहेश्वरी नेटवर्थ (Sandeep Maheshwari Net Worth)

संदीप महेश्वरी का आय का स्रोत की बात करें तो इनका मुख्य आय स्रोत इनका प्रचलित वेबसाइट imagesbazaar.com है जिस पर प्रत्येक महीना के अनुसार एक लाख से अधिक ग्राहक विजिट करते हैं। उनकी साइट विजिट करने वाले लोग इनके साइट का आदि है। संदीप महेश्वरी की कुल संपत्ति कुछ सूत्रों के अनुसार 2023 में लगभग 3.5 मिलियन डॉलर है। भारतीय रुपए के अनुसार संदीप माहेश्वरी के पास कुल संपत्ति 26 करोड़ रूपया है।

संदीप माहेश्वरी बिजनेस (Sandeep Maheshwari Business)

19 साल की उम्र में माहेश्वरी ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया। हालाँकि, मॉडलिंग की दुनिया में बड़े पैमाने पर उत्पीड़न और शोषण के कारण उन्हें निराशा हुई। अपने नकारात्मक अनुभव से प्रभावित होकर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने का फैसला किया। महत्वाकांक्षी मॉडलों की मदद करने के उद्देश्य से, माहेश्वरी ने एक फ्रीलांस फोटोग्राफर के रूप में काम करना शुरू किया। बाद में, उन्होंने अपनी कंपनी मैश ऑडियो विजुअल्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की। लिमिटेड और पोर्टफोलियो बनाना शुरू किया। 2002 में, उन्होंने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक नई कंपनी खोली, जो चल नहीं पाई और अंततः बंद हो गई। असफलता के बावजूद माहेश्वरी ने आगे बढ़ने का फैसला किया। 2003 में, उन्होंने मार्केटिंग पर एक किताब लिखी और एक कंसल्टेंसी फर्म लॉन्च की। वह एक बार फिर असफल हुए और उन्हें फोटोग्राफी की ओर लौटना पड़ा। उसी वर्ष, उन्होंने 10 घंटे और 45 मिनट में 122 मॉडलों के 10k से अधिक शॉट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया।2006 में, माहेश्वरी ने ImagesBazaar लॉन्च किया। चूँकि यह बहुत बड़ा सेटअप नहीं था, इसलिए उन्होंने अकेले ही एक फोटोग्राफर, टेलीकॉलर और काउंसलर के रूप में मल्टीटास्किंग शुरू कर दी। उनका सफर जारी रहा और वह देश के उद्यमियों के बीच एक बड़ा नाम बन गये।

आज, ImagesBazaar दुनिया में भारतीय चित्रों का सबसे बड़ा केंद्र है, जिसके 45 देशों में दस लाख से अधिक चित्र और 7000 से अधिक ग्राहक हैं।एक व्यवसायी होने के अलावा, माहेश्वरी एक मार्गदर्शक, एक संरक्षक, एक युवा आइकन और दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए एक आदर्श मॉडल भी हैं। वह एक बहुत ही प्रमुख प्रेरक वक्ता हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित स्थानों पर भाषण दिए हैं।आज तक, संदीप माहेश्वरी ने कई पुरस्कार जीती हैं। ब्रिटिश काउंसिल ने एक बार उन्हें यंग क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड से सम्मानित किया था। ग्लोबल यूथ मार्केटिंग फोरम ने उन्हें अपने स्टार यूथ अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया है। उन्हें कई प्रमुख पत्रिकाओं, टेलीविजन चैनलों और समाचार पत्रों में भी चित्रित किया गया है, जैसे ‘इंडिया टुडे,’ ‘द इकोनॉमिक टाइम्स,’ ‘ईटी नाउ,’ ‘सीएनबीसी-टीवी18,’ और ‘न्यूजएक्स’ आदि 

  • संदीप महेश्वरी अपनी करियर की शुरुआत ₹2000 में एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर के रूप में किए थे।
  • सोशल मीडिया के प्रभावशाली व्यक्ति , प्रसिद्ध यूट्यूबर , कामयाब बिजनेसमैन संदीप महेश्वरी का इनकम करोड़ों में है। संदीप महेश्वरी एक सार्वजनिक प्रेरक वक्त है। इनके यूट्यूब चैनल पर 28.3 मिलियन सब्सक्राइबर है।
  • संदीप महेश्वरी भारतीय स्टॉक इमेज की सबसे बड़ी कंपनी Imagesbazaar.com संस्थापक है। उनके इस साइट पर एक-एक तस्वीर हजार रुपए से लेकर लाख रुपया में बिकती है।
  • संदीप महेश्वरी का कमाई का स्रोत सोशल मीडिया एवं यूट्यूब चैनल है।

संदीप माहेश्वरी सोशल मीडिया लिंक (Sandeep Maheshwari Social Media Links)

Facebook:-Click Here
Instagram:-Click Here
Twitter:-Click Here
Youtube Chanel:-1. Click Here
2. Click Here
Website Name :https://imagesbazaar.com/

Also Read:- 100+ नव वर्ष सुविचार हिंदी में

Sandeep Maheshwari Images

संदीप महेश्वरी का अगर आप फोटो प्राप्त करना चाहते हैं तो सोशल मीडिया में आपको उनकी फोटो मिल जाएगी इसके अलावा उनकी खुद की ऑफिशल पोर्टल से भी जाकर उनका फोटो अपलोड कर सकते हैं जहां पर वह समय-समय पर  अपनी फोटो अपलोड करते हैं।

संदीप माहेश्वरी का प्रेरक भाषण (Motivational Speech of Sandeep Maheshwari)

संदीप माहेश्वरी के द्वारा कई प्रकार के मोटिवेशनल स्पीच (Motivational Speech of Sandeep Maheshwari) दिए गए हैं जो आपके जीवन में मोटिवेट करेंगे उसी का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आए जानते हैं:- 

जब भी आप अकेले पड़ जाओ तो इसे जरूर सुने,जब भी आप दुखी होते हो तो उसकी सिर्फ एक वजह है जैसा आप चाहते हो वैसा नहीं होता यानि की यह ज़िन्दगी आपके हिसाब से नहीं चल रही तो अब में जो लिखने वाला हूँ उसको से ध्यान पढ़ना |  

  • क्या ज़िंदगी ने ठेका लिया है आपकी सारी ख्वाहिशे पूरी करने का,  
  • क्या ज़िन्दगी ने आपके साथ कोई एग्रीमेंट साइन किया था की वो सिर्फ और सिर्फ आपके हिसाब से ही चलेगी | 
  • अरे मेरे भाई चाहते आप की है ख्वाहिशे आपकी है तो अगर उसको पूरा करना है उसकी जिम्मेदारी भी आपकी है |  
  • अरे ज़िन्दगी को कोई फर्क नहीं पड़ता की आप चाहे जियो या मारो,
  • लेकिन अगर आप जीना चाहते हो तो अपनी ज़िन्दगी तो दोष देना बंद करो और खुद को इस लायक बनाओ की जो भी आप चाहते हो वो खुद चल करके आपके पास में आय | 
  • अपने दिमाग को Solutions पे फोकस करो Problems पर नहीं बैठे बैठे बस रोते मत रहो की मुझे यह नहीं मिला मुझे वो नहीं मिला मुझे यह चाहिए मुझे वो चाहिए | 
  • अरे भाई अगर रोना आ भी रहा है तो रो लो मन को हल्का कर लो लेकिन उसके बाद अपने अंदर पूरी एनर्जी से बोलो बस अब बहुत हुआ | 
  • अब मुझ आगे बढ़ना है अभी तो मैंने ठीक से ज़िन्दगी की शुरुआत भी नहीं करी है अभी तो आगे पता नहीं क्या क्या करना है |
  • आपके अंदर ताकत की कोई कमी नहीं है बस उस ताकत को पूरी तरह से समेट करके इकट्ठा करना है और एक जगह पर फोकस करना है | 
  • और याद रहे फोकस रास्ते पे करना है मंज़िल पर नहीं क्योकि अगर मंज़िल के खयालो में ही खोये रहे तो रास्ते से भटक जाओगे लेकिन अगर ध्यान रास्ते पर रहा तो आज नहीं तो कल मंजिल को जरूर पाओगे |  
  • रास्ते में एक नहीं हज़ारो मुश्किलें आएंगी लेकिन चाहे कुछ भी हो जाये किसी भी हालत में रुकना नहीं है बस चलते रहना है | 
  • अगर कभी थक जाओ तो कुछ देर आराम कर लेना लेकिन किसी भी हालत में रुकना नहीं है बस चलते रहना है कभी गुज़रा हुआ कल तो कभी आने अला पल आपको रोकने की पूरी कोशिश करेगा कभी रुलाएगा कभी डराएगा लेकिन आपको रुकना नहीं है बस चलते रहना है चलते रहना है! चलते रहना है!  चलते रहना है!  चलते रहना है!  चलते रहना है! चलते रहना है!

Also Read: रुचिका कालदर्शक हिंदी कैलेंडर 2024: व्रत एवं त्यौहार 

Conclusion:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल ‘कौन है संदीप महेश्वरी? जानें उनकी शिक्षा,नेट वर्थ, उम्र और बिजनेस के बारे में’संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है जो आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसे में आप हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न एवं सुझाव है तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्न को पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे। 

 FAQs: Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

Q.Images Bazaar के संस्थापक कौन हैं?

Ans.Images Bazaar के संस्थापक संदीप माहेश्वरी हैं।

Q. कौन हैं संदीप माहेश्वरी?

Ans.संदीप माहेश्वरी एक प्रसिद्ध यूट्यूबर, फोटोग्राफर, उद्यमी, प्रेरक सार्वजनिक वक्ता,  और Imagesbazaar.com के CEO हैं।

Q. संदीप महेश्वरी का यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?

Ans.संदीप महेश्वरी का दो यूट्यूब चैनल है जिनका नामसंदीपमहेश्वरी और संदीपमहेश्वरीस्पिरिचुअलिटी है।

Q. संदीप माहेश्वरी के पिताजी का नाम क्या है?

Ans.संदीप माहेश्वरी के पिताजी का नाम रूप किशोर माहेश्वरी है।

Q. संदीप महेश्वरी का जन्म कब हुआ था?

Ans. संदीप महेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 को हुआ था।

Leave a Comment