Krishna Janmashtami Wishes In Hindi: 250+ कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं, स्टेटस, कोट्स

Join Telegram Channel Join Now

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Krishna Janmashtami Wishes In Hindi): जन्माष्टमी जैसा पावन और फेमस त्यौहार भगवान श्री कृष्ण से संबंधित है। पौराणिक मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि, जन्माष्टमी के दिन ही भगवान नारायण के आठवें अवतार श्री कृष्ण का जन्म धरती पर हुआ था। इसलिए हर साल जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हर साल जन्माष्टमी के त्यौहार की तारीखों में बदलाव होता रहता है, परंतु इसे लेकर लोगों के उत्साह में कोई भी परिवर्तन नहीं होता है। हर कोई जन्माष्टमी का इंतजार बेसब्री से करता हैं।

यह ऐसा त्यौहार होता है, जिसका आनंद बड़े, बूढ़े बच्चे और सभी उम्र के लोग लेते हैं। जन्माष्टमी के मौके पर लोगों के द्वारा रात का जागरण किया जाता है और जैसे ही 12:01 होता है, वैसे ही जन्माष्टमी का त्योहार शुरू हो जाता है। इस मौके पर कृष्ण भगवान की आरती उतारी जाती है और लोग एक दूसरे को मिठाईयो का वितरण भी करते हैं और अगले दिन या फिर अगली शाम को मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जहां पर ऊंचाई पर मटकी बांधी जाती है और युवाओं के ग्रुप के द्वारा मटकी को मानव पिरामिड बनाकर फोड़ा जाता है। जन्माष्टमी के मौके पर बड़े पैमाने पर जन्माष्टमी से संबंधित शुभकामनाएं शेयर की जाती है। कुछ बेहतरीन जन्माष्टमी शुभकामनाएं,विशेस,स्टेटस,कोट्स हमने हमारे इस आर्टिकल में भी संकलित किए हुए है, तो चलिए पढ़ते हैं..

Overview Of Krishna Janmashtami Wishes In Hindi

आर्टिकल का नामजन्माष्टमी बधाई संदेश
उद्देश्यजन्माष्टमी स्टेटस प्रदान करना
संबंधित धर्महिंदू धर्म
संबंधित देवभगवान श्री कृष्णा
भाषाहिंदी

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Janmashtami Shubhkamnaye)

आपके द्वार पर ठाकुर जी आएं, आपका आँगन सदा खुशियों से महकता रहे।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

कान्हा आपके सारे संकटों को आपसे दूर करें, यही मेरी मंगल कामना है।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपके आँगन खुशियों की बारात आए, इस जन्माष्टमी आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

तुम्हारी दहलीज पर नकारात्मकता का नाश हो, सकारात्मकता ऊर्जाओं का इस जन्माष्टमी संचार हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Also Read: रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

जन्माष्टमी विशेज इन हिंदी (Janmashtami Wishes In Hindi)

राधा की भक्‍ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्‍वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनता है जन्‍माष्‍टमी का दिन खास,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।।
जन्माष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल ।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल ॥
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल ।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल ॥

कृष्णा जन्माष्टमी कोट्स हिंदी में (Krishna Janmashtami Quotes In Hindi)

भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि कभी भी किसी काम को टालना नहीं चाहिए. निश्चित समय पर अपने काम को पूरा कर लेनी चाहिए अगर आप कोई व्यक्ति ऐसा करता हैं तो वो हमेशा सफलता को प्राप्त करता है।
हैप्पी जन्माष्टमी

श्री कृष्ण कहते हैं कि जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति हर काम में माहिर हो या वो सभी कार्यों को सही तरीका से कर सकते हैं, इसलिए अपनी शक्ति पहचाने और उसी काम को करने का प्रयास करें, जिसमें आप अच्छे हैं।
हैप्पी जन्माष्टमी

डर लगने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन उस डर को कभी भी खुद पर हावी न होने दें. खुद पर काबू रखकर ही सफलता को पाना संभव है।
हैप्पी जन्माष्टमी

श्रीकृष्ण के अनुसार, मनुष्य को फल की इच्छा छोड़कर कर्म पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि मनुष्य जैसा कर्म करता है, उसे फल भी उसी के अनुरूप मिलता है.
हैप्पी जन्माष्टमी

Also Read: स्वतंत्रता दिवस पर शायरी: 100+ Shayari On Independence Day

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Krishna Janmashtami Wishes In Hindi)

गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास,देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किशन कन्हैया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।

चन्दन की खुशबू रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार।

जन्माष्टमी कोट्स इन हिंदी (Quotes On Janmashtami In Hindi)

श्री कृष्ण कहते हैं कि फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है।
जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं

श्री कृष्ण कहते हैं कि जो हुआ वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है, जो होगा वो भी अच्छा ही होगा।
जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं

श्री कृष्ण कहते हैं कि मेरा तेरा, छोटा बड़ा, अपना पराया, मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है और तुम सबके हो।
जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं

श्री कृष्ण कहते हैं कि मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है।
जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं

Also Read: स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है: When is it Celebrated, Why is it Celebrated, Importance, History, Celebration in India

शुभ जन्माष्टमी इन हिंदी (Shubh Janmashtami In Hindi)

खुश रहे आप सदा आपके यश का विस्तार हो, जन्माष्टमी के रंगों में रंगा सारा संसार हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ, मैं आपके साथ जन्माष्टमी पर्व के रंगों को चुनती हूँ।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपके हौसले ही आपके सपनों की उड़ान बनें, सफलता आपके क़दमों के निशानों का पीछा करे।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

सुकून से रह पाए आप भागदौड़ भरे जीवन में, आपकी कामयाबी के किस्से ज़माने को प्रेरित करें।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

कृष्णा जन्माष्टमी स्टेटस हिंदी में (Krishna Janmashtami Status In Hindi)

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दोबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।

बाल रूप है सबको भाया, माखन चोर वो कहलाया
आला-आला गोविंदा आला, बाल ग्वालों ने शोर मचाया
झूम उठे हैं सब खुशी से, देखो मुरली वाला आया।।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

कृष्ण की महिमा
कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा
कृष्ण से संसार
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्योहार

हैप्पी जन्माष्टमी इन हिंदी (Happy Janmashtami In Hindi)

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंख चुराए
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

राधा की भक्‍ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्‍वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनता है जन्‍माष्‍टमी का दिन खास,
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

लोगों की रक्षा करने,
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्‍हैया की याद दिलाने
जन्‍माष्‍टमी का पावन दिन आया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Also Read: Independence Day Wishes In Hindi | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी कृष्णा जन्माष्टमी इन हिंदी (Happy Krishna Janmashtami In Hindi)

यशोदा के घर लल्ला
माखन चोर है आयो रे
शुभ घड़ी है देखो आयी
गोकुल में खुशियां छायो रे
जन्में हैं कृष्ण कन्हैया
नंद फूले न समायो रे ।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

पलकें झुकें और नमन हो जाए
मस्तक झुके और वंदन हो जाए
ऐसी नजर, कंहां से लाऊं मेरे कन्हैया
आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए।।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर,
वह नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला,
वो मुरली मनोहर आने वाला है।।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Conclusion:

Krishna Janmashtami Wishes In Hindi की बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी हमने पोस्ट में आपके सामने उपलब्ध करवा दी है और हम उम्मीद करते हैं कि, जानकारी से आप संतुष्ट होंगे और कोई जानकारी यदि आपको प्राप्त करनी है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में आप अपना सवाल पूछ ले, जिसका जवाब हम देंगे। अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट योजना दर्पण पर रेगुलर विजिट करते रहे। धन्यवाद!

FAQ: 

Q: जन्माष्टमी का त्यौहार कौन से धर्म से संबंधित है?

Ans: जन्माष्टमी का त्यौहार हिंदू धर्म से संबंधित है।

Q: जन्माष्टमी का त्यौहार कौन से भगवान से संबंधित है?

Ans: जन्माष्टमी का त्योहार कृष्ण भगवान से संबंधित है।

Q: 2024 में जन्माष्टमी कब है?

Ans: 2024 में 26 अगस्त को जन्माष्टमी है।

Q: जन्माष्टमी में क्या किया जाता है?

Ans: इस दिन लड्डू गोपाल की पूजा होती है और मटकी फोड़ी जाती है।

Q: जन्माष्टमी का व्रत कब रहता है?

Ans: हर साल व्रत का समय चेंज होता रहता है।

Leave a Comment