रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Raksha Bandhan Wishes): रक्षाबंधन के त्यौहार को राखी का त्यौहार या भाई बहन के प्यार का त्यौहार भी कहा जाता है। देश मे रक्षाबंधन का त्योहार हर साल अलग-अलग तारीखो पर आता है। हालांकि सामान्य तौर पर ये अगस्त के महीने में आता है। रक्षाबंधन का पर्व सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, परंतु त्योहार को सेलिब्रेट करने की तारीखो में बदलाव होता रहता है। पूरे देश भर में इस त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। वैसे तो यह मुख्य तौर पर हिंदू धर्म का त्यौहार है।
इसलिए इसकी ज्यादा मान्यता हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों में ही है, परंतु हिंदू धर्म से जुड़े हुए अन्य संप्रदाय जैसे कि जैन, बौद्ध और सिख संप्रदाय में भी इस त्यौहार को मनाया जाता है। कुछ मुस्लिम लोग भी रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट करते हैं। इस मौके पर भाई के द्वारा अपनी बहन की आजीवन रक्षा का वचन दिया जाता है, वहीं बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके लंबे उम्र की और जिंदगी में तरक्की की कामना करती है। रक्षाबंधन पर बड़े पैमाने पर रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं, हैप्पी रक्षा बंधन 2024 विशेज़,हैप्पी रक्षा बंधन,भाई के लिए राखी शुभकामनाएं,बहन के लिए रक्षाबंधन मैसेज शेयर किए जाते हैं। ऐसे में हमने भी इस आर्टिकल में बेस्ट रक्षा बंधन कोट्स प्रदान किए हुए हैं, तो चलिए पढ़ते है….
Also Read: स्वतंत्रता दिवस पर शायरी: 100+ Shayari On Independence Day
यहां जानें रक्षाबंधन के सभी लेख:-
1. | रक्षाबंधन कब है, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, भद्राकाल का समय और महत्व |
2. | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं |
3. | रक्षाबंधन पर निबंध 2024 |
रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Raksha Bandhan Wishes)
राखी का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
हैप्पी रक्षाबंधन!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
Also Read: स्वतंत्रता दिवस पर पोयम हिंदी में: 50+ Independence Day Poem In Hindi
हैप्पी रक्षा बंधन 2024 विशेज़ (Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes)
मेरी प्यारी बहना,
मुझे तुझसे है कुछ कहना,
तेरे स्नेह ने महकाया है,
मेरे जीवन का कोना-कोना।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधें भैया,
राखी के अटूट बंधन में…
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
चन्दन की डोरी फूलों का हार
सावन का महीना और राखी का त्योहार,
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
राखी का त्योहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
Also Read: इंडिपेंडेंस डे कोट्स इन हिंदी : 100+ Happy Independence Day Quotes
हैप्पी रक्षा बंधन (Happy Raksha Bandhan)
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई।
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!
आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है।
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है।
Happy Raksha Bandhan
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan
Also Read: भारतीय स्वतंत्रता दिवस 2024: Essay in 100 Words, Essay in 300 Words, Essay in 500 Words
रक्षा बंधन शुभकामनाएं हिंदी में (Raksha Bandhan Wishes In Hindi)
प्रिय भाई, तुम्हारे साथ जीवन के हर पल में मिठास घुली है। राखी के इस पावन पर्व पर तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।
रिश्तों की डोर कभी कमजोर न हो, प्यार का ये बंधन कभी टूटे नहीं। रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
मेरे प्यारे भाई, तुम्हारी रक्षा करने का वचन मुझे बहुत खुशी देता है। राखी के इस मौके पर तुम्हें ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।
रक्षाबंधन का यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां और सफलता लाए। शुभ रक्षाबंधन।
रक्षा बंधन 2024 विशेज़ इन हिंदी (Raksha Bandhan 2024 Wishes In Hindi)
“रक्षाबंधन की शुभकामनाएं! मेरी प्यारी बहन, तू मेरे जीवन की रानी है। तेरी राखी मेरे लिए सदैव वचनबद्धता का प्रतीक रहेगी।
. “भाई-बहन का प्यार अटूट है, यह त्यौहार इसका प्रमाण है। रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! तेरी राखी की लकीर मेरे दिल में हमेशा रहेगी।”
तेरी राखी की मजबूती मेरे जीवन की ढाल है। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्यारी बहना! तू मेरे जीवन का सबसे अनमोल उपहार है।”
“हे बहना, तू मेरे जीवन की ज्योति है। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं! तेरी राखी की किरणें मेरे जीवन को प्रकाशित करती हैं।”
भाई के लिए राखी शुभकामनाएं (Rakhi Wishes For Brother In Hindi)
भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार,
कभी न हो बीच कोई तकरार,
हर दिन खुशियां रहे बरकरार,
धूमधाम से मनाना ये राखी का त्योहार।
आज के दिन हर भाई होता है बहन के पास,
इसलिए तो राखी का त्योहार है सबसे खास।
रक्षाबंधन की बधाई!
रेशम की डोरी में छिपा है बहन का प्यार,
भाई भी हो जाता है खुश,
जब वो आती है मनाने राखी का त्योहार।
हैप्पी रक्षाबंधन!
हर बार उसकी खुशियां जाती है उमड़, पहुंचती है राखी लेकर बहन जब भाई के घर।
हैप्पी रक्षाबंधन!
भाई के लिए रक्षा बंधन कोट्स इन हिंदी (Raksha Bandhan Quotes For Brother In Hindi)
सुख की छाँव हो या गम की तपिश, मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो,या अंधकार, किनारा हो या बीच धार, बना रहे भाई तेरा-मेरा प्यार। हैप्पी रक्षा बंधन।
“ भगवान करे तुझे खुशियां हजार मिले, जीवन तुझे खुशहाल मिले, रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले!”
बहन के लिए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं! यह त्योहार हमारे प्यार और आपसी बंधन को मजबूत करता है। खुश रहो और सदैव मुस्कराते रहो।
बहन, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! तू मेरी रक्षा करती है और मुझे हमेशा स्थायी बनाती है। प्यार और खुशियां तेरे साथ हमेशा रहें।
Also Read: Independence Day Wishes In Hindi | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
रक्षा बंधन कोट्स इन हिंदी फॉर भाई (Raksha Bandhan Quotes In Hindi For Brother)
“बहनें होती हैं प्यारी, बातें करती हैं निराली, खुशियाँ देती हैं बहुत सारी.
“प्यार में यह भी जरूरी हैं, बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं
“बचपन में शरारत करने का इरादा न होता, दीदी !!! तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता
“आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी, किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी.
भाई के लिए रक्षाबंधन मैसेज (Raksha Bandhan Wishes In Hindi For Brother)
हमारा चेहरा था फूलों सा खिला
भाई जिस दिन हमें तू मिला
खट्टी-मीठी यादों का ताना-बाना
हम दोनों ने संग-संग है बूना।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
बहन का साथ किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी खत्म नहीं होता।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो तुमको राखी का त्यौहार।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
है ये कच्चे धागों का बंधन लेकिन टूट के भी कभी टूट नहीं पाएगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर और तिलक माथे पर सज जाएगा
है ये बंधन एक विश्वास का
जिंदगी भर साथ निभाएगा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
Also Read:-Friendship Day 2024: इस साल फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाएगा?
बहन के लिए रक्षाबंधन मैसेज (Raksha Bandhan Messages For Sister In Hindi)
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पहरा है,
नजर ना लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।
आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार।
रक्षाबंधन कोट्स इन हिंदी (Raksha Bandhan 2023 Quotes In Hindi)
तोड़े से भी ना टूटे, यह ऐसा मन बंधन है। इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है। बहुत मजबूत होती है रेशमी धागे की पावन डोर, जीवनभर बांधे रखती है भाई- बहन के स्नेह की डोर।
भाई बहन की यारी सबसे प्यारी, हैप्पी राखी बंधन
राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर, हैप्पी रक्षाबंधन।
होली Colorful होती है, दिवाली Lightful होती है और राखी है जो Powerful Relationship होती है.. Happy Rakhi,
रक्षाबंधन व्हाट्सएप स्टेटस इन हिंदी (Raksha Bandhan 2024 Whatsapp Status In Hindi)
माना कि दोस्त भाई नहीं हो सकता है पर भाई दोस्त हो सकता है।
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता है, भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है।
वो मेरी हिम्मत है, मेरा वो सहारा है। भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।
जमकर वो लड़ता है मुझसे, खूब वो मुझे सताता है, मगर मुसीबत जब भी पड़ती तो भाई दौड़ आता है।
Conclusion: Happy Raksha Bandhan Wishes
उम्मीद है कि, आपको हमारा आर्टिकल Happy Raksha Bandhan Wishes, Quotes for Brother and Sister in Hindi जरूर पसंद आया होगा। यदि आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल आप पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सवाल पूछ ले। हमारा प्रयास रहेगा कि, उचित समय में आपके सवालों का जवाब दिया जाए। कई इंटरेस्टिंग आर्टिकल हमारी वेबसाइट योजना दर्पण पर पहले से ही अपलोडेड है, जिन्हें पढ़ना बिल्कुल भी ना भूले। धन्यवाद!
FAQ:
Q: रक्षाबंधन कैसे मनाया जाता है?
Ans: बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई-बहन की रक्षा का वचन देता है।
Q: रक्षाबंधन का त्यौहार कब मनाया जाता है?
Ans: सावन की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है।
Q: 2024 में रक्षाबंधन का त्यौहार कब है?
Ans: 2024 में रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को है।
Q: 19 अगस्त 2024 को कौन सा दिन पड़ रहा है?
Ans: 19 अगस्त 2024 को सोमवार पड़ रहा है।
Q: रक्षाबंधन का त्यौहार कौन से धर्म से संबंधित है?
Ans: रक्षाबंधन का त्योहार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सनातन हिंदू धर्म से संबंधित है।