कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं (Kargil Vijay Diwas wishes): 26 जुलाई को पूरे भारत में कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा। इस दिन का नाम ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता के नाम पर रखा गया है। इस दिन, भारत ने सर्दियों में पाकिस्तानी आक्रमणकारियों के खिलाफ उच्च चौकियों पर युद्ध करके सफलतापूर्वक काबिज़ी हासिल की थी। कारगिल युद्ध 60 दिनों से अधिक चला था, जिसका परिणामस्वरूप 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना द्वारा विजय प्राप्त हुई।
हर साल, इस दिन पर भारतीय सेना के उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है जिन्होंने अपनी जानों की क़ुर्बानी देकर युद्ध में भारत की अविस्मरणीय जीत हासिल की। (Kargil Vijay Diwas wishes) इस अवसर पर भारत में विभिन्न समारोह आयोजित किए जाते हैं जो भारतीय सशस्त्र बलों के महान बलिदान और उनकी वीरता को याद करते हैं। इस लेख में हमने भावनाओं से भरे हुए संदेश, शुभकामनाएँ और नारे दिए गए हैं जिन्हें आप भारतीय सैनिकों के समर्पण और उनके योगदान का सम्मान करने के लिए साझा कर सकते हैं।
Kargil Vijay Diwas Wishes (कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं)
“भारत माँ की रक्षा करने हम मिलकर आगे आएंगे,
तिरंगे का मान बढ़ाकर अपना अंतिम मोल चुकाएंगे।”कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
देश से कभी इश्क करके देख लेना
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2024“शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मिटने वालों का यही निशां होगा।”देशभक्तों के बलिदान से
स्वतंत्र हुए है हम
कोई पूछे कौन हो
तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2024“कभी दिल मांग लेना, कभी जान माँग लेना,
अगर मौत अपनी चाहिए, तो कभी हमसे हिन्दुस्तान माँग लेना।”आओ झुककर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुशनसीब हैं वो जिनका
खून देश के काम आता है
कारगिल विजय दिवस 2024 की शुभकामनाएं“सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखा है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।”
Kargil Vijay Diwas Quotes (कारगिल विजय दिवस कोट्स)
- “वीरों की चिताओं को हर कहीं सम्मान मिलता है, कायरों का जग में कहीं सत्कार नहीं होता।”
- “मैं हूं भारतीय सेना का वीर जवान, कभी नहीं झुकने दूंगा भारत का मान तिरंगा है मेरी आन, बान शान, कभी नहीं होने दूंगा भारत का अपमान
- “हमारे राष्ट्र से अधिक हमारा कुछ नहीं, हम जब तक जीवित है इसकी रक्षा करेंगे।”
- मैं भारत का अमर दीप हूं, जो वतन पर मिट गया वो शहीद हूं तिरंगे को देता हमेशा सलाम हूं, मैं भारत का वीर जवान हूं
- “दुनिया की सारी दौलत एक तरफ है, तो वहीं एक तरफ है हमारा राष्ट्रीय ध्वज। मैं जितनी सांसें जिऊंगा, अपने राष्ट्रीय ध्वज के लिए जिऊंगा।”
Kargil Vijay Diwas Quotes In Hindi (कारगिल विजय दिवस कोट्स हिंदी में)
- वतन पर मिटने वालों का यही निशान बाकी होता है सिर पर सेना की पगड़ी और बदन पर तिरंगा का कफ़न होता है
- “कारगिल की धरा पर विजय गान लिखा है, भारतीय सेना ने निज लहू से भारत महान लिखा है।”
- दिलों में हौसलों का तूफ़ान लिए फिरता हूं, मैं हिंदुस्तान हूं पानी से भी दिए जलाने का हुनर लिए फिरता हूं, मैं भारतीय सेना हूं
- “मातृभूमि पर समर्पित हमारा तन-मन और धन है, मातृभूमि की रक्षा में अर्पित अपना जीवन है।”
- ”मेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबु, दुश्मन को चाटता हूं धूल आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में, मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल
Kargil Vijay Diwas Status (कारगिल विजय दिवस स्टेटस)
Also Read:-World Wide Web Day 2024 । वर्ल्ड वाइड वेब दिवस: WWW Meaning, Significance, History, Inventor, Theme
“नींद उड़ गयी ये बात सोचकर कि,
हमने क्या किया अपने देश के लिए।
आज फिर सरहद पर खून बहा मेरी एक नींद के लिए!”ना तेरा, ना मेरा,
ना इसका, ना उसका
ये वतन है सबका
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमनऐ मेरे वतन के लोगों
जरा आंख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
जरा याद करो कुर्बानी
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2024दुनिया में वही देश सबसे
ज्यादा मजबूत होता हैं
जिसके नागरिक अपने देश
से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं“या तो मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा,
या तिरंगे में लिपटा हुआ वापस आऊंगा,
लेकिन मैं वापस जरूर आऊंगा।”मिटा दिया है वजूद उनका
जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए
जो जवान सरहद पर खड़ा है
Kargil Vijay Diwas Slogan In Hindi (कारगिल विजय दिवस स्लोगन हिंदी में)
Also Read: विश्व श्रवण दिवस क्यों मनाया जाता है? जानें क्या है इसका इतिहास, महत्व,थीम
- लड़ाई जितनी कठिन होगी, जीत उतनी ही शानदार होगी!
- हर बार हम एक सैनिक को खोते हैं, हम अपने परिवार के एक सदस्य को खोते हैं!
- कौन जीतने की हिम्मत करेगा!
- अनुशासन सशस्त्र बल का हृदय है!
- बिना कुछ लिए मरने के बजाय कुछ के लिए जियो!
- मेरा नेतृत्व करो, मेरा अनुसरण करो या मेरे रास्ते से हट जाओ!
- 1 गोली 1 सेना के बराबर होती है !
- तेज देखो, तेज बनो, सेना में जाओ!
- भारतीय सेना हमारी शान है!
- जिन लोगों में देशभक्ति का जज्बा होता है, वे अपनी जान हथेली पर लेकर चलते हैं !
- एक फौजी के लिए देश की रक्षा से बढ़कर कुछ नहीं होता है !
कारगिल विजय दिवस शायरी (Kargil Vijay Diwas Shayari)
“तिरंगे से बड़ा कोई सम्मान नहीं
और भारतीयता से बड़ी कोई पहचान नहीं।”शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन,
जय हिन्द जय भारत“हमारा तिरंगा इसलिए नहीं लहराता क्योंकि हवा चलती है,
ये लहराता है क्योंकि इसकी रक्षा के लिए शहीदों ने बलिदान दिया है।
कारगिल विजय दिवस 2024″जिन्हें है प्यार वतन से,
वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
मां के चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,
देश की आजादी बचाते हैं
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन…मेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबु,
दुश्मन को चटाता हूं धूल,
आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में,
मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल।”“दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं!”दिल देश प्रेम और
खून में उबाल रखो
देश के लिए कुछ नया
करने का जज्बात रखो
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं“मात देते अपने साहस से, दुश्मन की हर एक चाल को,
तिलक करते अपने लहू से, भारत माँ के भाल को।”
Kargil Vijay Diwas Shayari In Hindi (कारगिल विजय दिवस शायरी हिंदी में)
“कारगिल की धरा पर विजय गान लिखा है,
भारतीय सेना ने निज लहू से भारत महान लिखा है।”“इश्क तो करता है हर कोई, महबूब पे तो मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना के देखो, तुझ पे मरेगा हर कोई।”“आओ झुक कर सलाम करें उनको,जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब हैं वो जिनका,खून देश के काम आता है।”“देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।”“रक्त वीर शहीदों का था, हर सपूत बलिदानी था,
कारगिल पर्वत शिखर पर पवन चला तूफानी था,
हिमप्रपात बन हिमगिरि से रक्त शत्रु का जमा दिया,
विजय दिवस की शौर्य पताका देने वाला अभिमानी था।”“दिल में हौसलों का तेज और तूफ़ान लिए फिरते हैं,
आसमान से ऊँची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं,
वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जूनून को,
हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं।”
Conclusion:-Kargil Vijay Diwas wishes
हम आशा करते है हमारे द्वारा लिखा गया ये लेख आपको पंसद आया होगा। अगर आपको किसी तरह का कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। ऐसे ही अन्य आर्टिकल के लिए हमारी वेबसाइट
हम आशा करते है हमारे द्वारा लिखा गया ये लेख आपको पंसद आया होगा। अगर आपको किसी तरह का कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। ऐसे ही अन्य आर्टिकल के लिए हमारी वेबसाइट
हम आशा करते है हमारे द्वारा लिखा गया ये लेख आपको पंसद आया होगा। अगर आपको किसी तरह का कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। ऐसे ही अन्य आर्टिकल के लिए हमारी वेबसाइट योजना दर्पण को रोज़ाना विज़िट करें।