250+ रक्षाबंधन। बहन भाई की शायरी | Rakhi Bhai Behan Shayari In Hindi

Join Telegram Channel Join Now

रक्षाबंधन शायरी | बहन भाई की शायरी। Bhai Behan shayari in Hindi : 19 अगस्त को भाई बहन का विषेश त्योहार यानी कि रक्षा बंधन भारत में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। आने वाले पर्व के मद्देनजर मार्केटों में राखी की दुकाने सज गई है और मिठाई की दुकानों पर भी स्पेश व्यंजन बनना तैयार होगए है। वहीं घरों में भी इस त्योार की रोनक देखते बन रही है क्योंकि बहनों का अपने पीहर आने का सिलसिला शुरु हो गया है।रक्षाबंधन पर शायरी का भी विशेष महत्व होता है, क्योंकि यह भाई-बहन के रिश्ते की गहराई और उनके बीच के अटूट स्नेह को भावनात्मक शब्दों के माध्यम से व्यक्त करती है। यह पर्व एक अनमोल अवसर होता है जब बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। वहीं, भाई भी बहन को अपनी रक्षा का वचन देते हैं और उसे जीवनभर खुश रखने का संकल्प लेते हैं। इस दिन की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शायरी एक बेहद सुंदर और प्रभावशाली माध्यम होती है।शायरी के माध्यम से भाई-बहन अपने दिल की गहराइयों से निकली भावनाओं को खूबसूरत अल्फाज़ों में पिरोते हैं, जिससे इस पावन पर्व की भावनात्मकता और भी उजागर होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने रक्षाबंधन पर शायरी को सूचिबद्ध किया है, जिसे आप अपने भाई या बहन को भेजकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हो।

यहां जानें रक्षाबंधन के सभी लेख:-

1.रक्षाबंधन कब है, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, भद्राकाल का समय और महत्व
2.रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
3.रक्षाबंधन पर निबंध 2024

बहन भाई की शायरी 2024 | Bhai Behan Shayari

Bhai Behan Shayari

बहन उन्हीं के हिस्से आती है, जिनके होते हैं कर्म महान

सभ्यताओं का संरक्षण करती, नारी ही करती है कल्याण

बड़ा भाग्यशाली है हर वो इंसान जिसके हिस्से यह सुख आया है,
भाई की एक खुशी के लिए बहन ने हंसकर दुखों को अपनाया है।

उसकी छाया में चलकर, उसका ही साया बनना है

खुशियों की खातिर उसकी पीड़ाओं से भी लड़ना है

कैसे न हो गर्व मुझे, उसका भाई होने पर

जो मुझ जुगनू को रोशन करती, वो बस मेरी बहना है

बहन भाई की शायरी हिंदी में | Bhai Behan Shayari In Hindi

Also Read:-रक्षा बंधन से जुड़ी पौराणिक, ऎतिहासिक, धार्मिक, सामाजिक कथाएं

 Bhai Behan Shayari In Hindi

सब से अलग है भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा

रक्षा बंधन का ये त्योहार, बहन-भाई का प्यार,

बंधन की मिठास, भाई की बढ़िया नज़र,

बहन की दुआओं में खुशियाँ बिखेरे,

यही है रक्षा बंधन का त्योहार।

ये लम्हा कुछ खास है,

बहन के हाथ में भाई का हाथ है,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

हैप्पी रक्षाबंधन

Raksha Bandhan Shayari | रक्षाबंधन पर शायरी

Raksha Bandhan Shayari

सावन की रिमझिम फुहार है

रक्षाबंधन का त्योहार है

भाई बहन की मीठी सी तकरार है

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है

बहना ने रंग भरे हैं हाथों में,

भाई को देती हैं राखी की सौगात,

ये बंधन निभाने का बदला है प्यार का,

खुशियों से भरा रहे ये रिश्ता हमेशा।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है

पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता..

हैप्पी रक्षाबंधन

Rakshabandhan ki Shayari | रक्षा बंधन शायरी

Rakshabandhan ki Shayari

ये लम्हा कुछ खास है

बहन के हाथों में भाई का हाथ है

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं,

भाई की लवजोली और बहन का प्यार,

ये त्योहार हर बंधन को मजबूती दे,

खुशियों से भरा हो हर रिश्ता यहाँ।

याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,

तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,

वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,

अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना..

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

रक्षाबंधन भाई-बहन की शायरी | Happy Rakhi Shayari

अनोखा भी है, निराला भी है

तकरार भी है तो प्रेम भी है

बचपन की यादों का पिटारा है

भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है

रक्षा बंधन का ये प्यारा त्योहार,

भाई-बहन का बंधन, प्यार का इक्रार,

बहन की दुआओं में खुशियाँ मिले,

भाई का साथ सदा बना रहे यार।

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना

गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना

आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना

सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना

रक्षाबंधन शायरी (Rakhi Shayari)

खुश किस्मत होती है वो बहन

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है

हर परेशानी में उसके साथ होता है

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

राखी की सुन्दरी रचना,

भाई के लिए अनमोल उपहार,

रक्षा बंधन का ये प्यारा त्योहार,

भाई-बहन का संयम और स्नेह अपार।

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना

वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार

पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है

वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार..

हैप्पी रक्षाबंधन

रक्षाबंधन पर शायरी (Raksha Bandhan Par Shayari)

रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई है

खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई है

राखी की रंगीन डोरी,

भाई के लिए प्यारी स्मृति,

रक्षा बंधन का प्यार बहार,

भाई-बहन की सच्ची मिठास हमेशा साथ।

जन्मों का ये बंधन है,

स्नेह और विश्वास का..

और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..

जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का

 रक्षा बंधन शायरी इन हिंदी (Raksha Bandhan Shayari hindi)

चावल की खुशबू और केसर का सिंगार

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार

बहनों का साथ और बेसुमार प्यार

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

बहन का प्यार बड़ा बलवान,

रक्षा बंधन का ये त्योहार सजावटी,

भाई की सुरक्षा में हो बढ़ा यह प्रयास,

खुशियों से भरा हो सदा यह बंधन।

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार

नही मांगती बड़े उपहार

रिश्ता बना रहे सदियों तक

मिले भाई को खुशियाँ हज़ार

Happy Rakshabandhan

रक्षा बंधन शायरी इन हिंदी (Raksha Bandhan Shayari)

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा

एक बात से जरूर घबराया होगा

कैसे रखूंगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,

तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा

राखी की बांधने की मिठास,

भाई के लिए बहन का प्यार अमृत,

रक्षा बंधन का ये त्योहार खुशियों का अद्भुत संगम,

भाई-बहन का बंधन है सदा निरंतर।

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,

प्यार के दो तार से संसार बाँधा है,

रेशम की डोरी से संसार बाँधा है,

हमें दूर भले किस्मत कर दे,

अपने मन से न जुदा करना,

सावन के पावन दिन भैया,

बहनों को याद किया करना..

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

रक्षा बंधन शायरी| Raksha Bandhan Shayari

सबसे प्यारी मेरी बहना

सुख में दुख में साथ रहना

जीवन की खुशियां है तुमसे

तुम हो तो फिर क्या कहना

रक्षा बंधन का प्यार और स्नेह,

भाई-बहन का ये अनमोल संबंध,

बहन की दुआओं में हो खुशियाँ,

भाई का साथ हर बदले में साथ।

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी

भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी

बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी

भाई-बहन को इन संदेशों से दें राखी की बधाई | Raksha Bandhan Par Shayari

 सावन की रिमझिम फुहार है,

रक्षाबंधन का त्यौहार है,

भाई बहन की मीठी सी तकरार है,

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।

रक्षा बंधन का प्यार और विश्वास,

भाई-बहन का ये अनमोल संबंध,

बहन की दुआओं में खुशियाँ हमेशा,

भाई का साथ हर बदले में साथ।

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं

परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं

रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं

भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं

भाई रक्षा बंधन शायरी| Raksha Bandhan Shayari 2024

अनोखा भी है, निराला भी है,

तकरार भी है तो प्रेम भी है,

बचपन की यादों का पिटारा है,

भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।

रक्षा बंधन का ये प्यारा त्योहार,

भाई-बहन का संबंध अनमोल,

बहन की दुआओं में हो सदा खुशियाँ,

भाई का साथ हर कदम पर साथ।

रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार

सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार

भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार…

Happy Rakshabandhan

छोटी बहन के लिए शायरी | Raksha Bandhan Shayari For Sister in Hindi

 रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

और बंधा एक रेशम की डोरी में

भाई-बहन का प्यार है।

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन

माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन

प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी

देख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन..

रक्षा बंधन का ये प्यारा त्योहार,

भाई-बहन का संबंध प्यारा,

बहन की दुआओं में हो सदा खुशियाँ,

भाई का साथ हर कदम पर साथ।

भाई बहन पर शायरी  | Behan Bhai Shayari

चंदन का टीका, रेशम का धागा,

सावन की सुगंध बारिश की फुहार,

भाई की उम्मीद बहन का प्यार,

मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्योहार ।

रक्षा बंधन का ये प्यारा त्योहार,

भाई-बहन का संबंध अनमोल,

बहन की दुआओं में हो सदा खुशियाँ,

भाई का साथ हर कदम पर साथ।

आज मेरे लिए कुछ खास है,

तेरे हाथों में मेरा हाथ है,

मुझे भाई होने का एहसास है,

दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,

मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।

Happy Rakshabandhan

भाई बहन शायरी इन हिंदी | Hindi Shayari For Brother And Sister

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा

मां के बाद अगर कोई फिक्र करता है,

तो बड़ी बहन होती है..!!

खुश नसीब हैं वो बहन जिसके

सर पर भाई का हाथ होता हैं

चाहे कुछ भी हालात हो,

ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

रिश्ता हम भाई बहन का,

कभी मीठा कभी खट्टा, कभी रूठना कभी मनाना

कभी दोस्ती कभी झगड़ा, कभी रोना और कभी हँसना,

ये रिश्ता हैं प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा..

Hindi Shayari Brother And Sister | बहन पर बेहतरीन शायरी

अयां है अब तो राखी भी चमन भी गुल भी शबनम भी

झमक जाता है मोती और झलक जाता है रेशम भी

तमाशा है अहा हा-हा गनीमत है ये आलम भी

उठाना हाथ प्यारे वाह-वा टुक देख लें हम भी

तुम्हारी मोतियों की और ज़री के तार की राखी

उम्मीदों की मंजिल ढह गई ख़्वाबों की दुनिया बह गई

अबे तेरी क्या इज्ज़त रह गई जब एक झकास

आइटम तेरे को ‘भैया’ कहके ‘राखी’

पहना गई. हैप्पी रक्षा-बंधन |

मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा,

भाई ने दिया इतना प्यार. ये जीवन मैंने उस पर वारा,

माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही उसे संवारा,

दुआ है मेरी इतनी की खुशियों से भर जाये उसका सारा जहाँ।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

भाई बहन की शायरी | Behan Shayari in Hindi

राखियां ले के सिलोनों की बरहमन निकलें

तार बारिश का तो टूटे कोई साअत कोई पल

“वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना वो माँ का डांटना,

वो पापा का लाड पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है,

वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार.

रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें ।”

रिश्तों में रुपयों का दखल अब आये न

क्या दिया क्या पाया मन न भरमाये

प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता

बहना को भाई और बहन को ना कभी भुलाये

बहन की तरफ से भाई के लिए शायरी | Raksha Bandhan Shayari

गुलशन से कोई फूल मयस्सर न जब हुआ

तितली ने राखी बांध दी कांटे की नोक पर

लोगों के लिए तू हो कितना भी शैतान,

चाहे कहे कोई तूझे पागल या नादान,

पर मेरे लिए तू हमेशा रहेगा मेरी जान,

और हमारे परिवार की शान।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है

पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता

भाई बहन शायरी | Brother & Sister Shayari | Rakhi Shayari In Hindi

आस्था का रंग आ जाए अगर माहौल में
एक राखी जिंदगी का रुख बदल सकती है आज

लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान

रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान

भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान

करता हैं भाई, पूरे बहनों के अरमान।।

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना

गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।

आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है

सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

Happy Rakshabandhan

हैप्पी रक्षा-बंधन मेरे प्रिय भाई | Sister Love Shayari in Hindi

अदा से हाथ उठते हैं गुल-ए-राखी जो हिलते हैं

कलेजे देखने वालों के क्या क्या आह छिलते हैं

कहाँ नाज़ुक ये पहुंचे और कहाँ ये रंग मिलते हैं

चमन में शाख पर कब इस तरह के फूल खिलते हैं

जो कुछ खूबी में है उस शोख-ए-गुल-रुख्सार की राखी

रेशम की डोर से बनती है राखी,

भाइयों की कलाई पर सजती है राखी,

स्नेह और विश्वास  का त्योहार है राखी,

बहन के लिए भाई का प्यार है राखी।

राखी रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं | Raksha Bandhan Shubhkamnayen 2024

 लाल गुलाबी रंग में झूम रहे संसार,

सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी और अपनों का प्यार,

बधाई हो आपको यह राखी का त्यौहार।

भाई-बहन वो दुश्मन है,

जो एक दूसरे से लड़े बिना भी नहीं रह सकते।

और न ही रह सकते बिना एक दूसरे के।

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है, बहनें

हमारी कमियों को भी पहचानती है, बहनें

फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है, बहनें

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 2024 | Rakhi Wishes 2024 | हैप्पी रक्षा बंधन शायरी

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,

जिस पे बस खुशियों का पहरा है,

नजर ना लगे कभी इस रिश्ते को

क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।

बहन चाहे सिर्फ प्यार 

दुलार, नहीं माँगती बड़े उपहार ,

रिश्ता बने रहे सदियों तक ,

मिले भाई को खुशियां हज़ार..!

सब से अलग हैं भैया मेरा

सब से प्यारा है भैया मेरा

कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

Conclusion

हम आशा करते है हमारे द्वारा लिखा गया रक्षाबंधन। बहन भाई की शायरी पर लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपको लेख से जुड़ा कोई सवाल है या सुझाव हो तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे, हम जल्द से जल्द प्रतिक्रिया देने का प्यास करेंगे। ऐसे ही रोमांचिक आर्टिकल के लिए हमारी वेबसाइट योजना दर्पण पर दोबारा विज़िट करें, धन्यवाद!

Leave a Comment