आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ये है IPL Top 5 Bowlers

Join Telegram Channel Join Now

IPL Top 5 bowlers: भारत में आईपीएल का आगाज हो चुका है जैसा कि हम सभी लोगों को मालूम है कि आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट फ्रेंचाइजी लीग हैं। जिसमें दुनिया के बड़े-बड़े क्रिकेटर सम्मिलित होते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आईपीएल का इंतजार क्रिकेट के प्रशंसक बेसब्री से करते है। क्रिकेट मैच में गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम होती है। क्योंकि गेंदबाजी के द्वारा आप कम रन बनाकर भी मैच को जीत सकते हैं। ऐसे में आईपीएल में प्रत्येक टीम अच्छे गेंदबाजों का चयन कर रही है, ताकि आईपीएल का खिताब अपने नाम पर कर सकें। साल  2024 के आईपीएल में कुछ टीमों में गेंदबाजी प्रतिभा की विशेष कमी है, 

जबकि दूसरी तरफ आईपीएल में मुंबई इंडियंस (एमआई), चेन्नई सुपर किंग्स (सी.एस.के), और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) जैसी सर्वश्रेष्ठ टीमों ने अपने प्रतिभाशाली गेंदबाजी पूल की मदद से लीग में अपना दबदब कायम रखा है जिसके कारण टूर्नामेंट में इन सभी टीमों का प्रदर्शन दूसरे टीमों के मुकाबले अच्छा है। अगर आप भी जाना चाहते हैं कि आईपीएल के इतिहास में पांच ऐसे गेंदबाज कौन है जिन्होंने अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया है। इसलिए आज के लेख में IPL: Top 5 bowlers With Most Wickets in Hindi के बारे में पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी आपके साथ साझा करेंगे आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहिएगा:- 

Most Wickets in IPL – Overview 

आर्टिकल का प्रकारआईपीएल रिकॉर्ड
आर्टिकल की भाषाहिंदी
आर्टिकल का नामMost Wickets in IPL
2024 में आईपीएल कब शुरू हुआ22 मार्च 2024 को
कुल कितने टीम में खेल रही है10 टीम
आईपीएल का फाइनल कब होगा26 May 
आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन हैयुजवेंद्र चहल

Also Read: IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा Individual स्कोर बनाने वाले ये हैं टॉप 8 बल्लेबाज

IPL: Top 5 Bowlers with Most Wickets in Hindi

आईपीएल में पांच टॉप गेंदबाज कौन-कौन है जिन्होंने अधिक विकेट लिया है उनका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

युजवेंद्र चहल 145 मैचों में 187 विकेट (Yuzvendra Chahal — 187 Wickets in 145 Matches) 

युजवेंद्र चहल एक मशहूर स्पिन गेंदबाज है आईपीएल के इतिहास में उन्होंने कुल मिलाकर 145 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 187  विकेट लिए हैं। 2014-21 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का प्रतिनिधित्व करते हुए, लेग स्पिनर ने 113 मैचों में 7.58 की इकॉनमी से 139 विकेट लिए। 2022 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कुल मिलाकर 17 मैच खेले थे जिनमें उन्होंने 27 विकेट लिए थे जिसके कारण उन्हें आईपीएल में पर्पल कैप भी दिया गया था।  2023 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा को आउट कर आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया था। जो आज तक कायम है।

Yuzvendra Chahal

ड्वेन ब्रावो – 161 मैचों में 183 विकेट (Dwayne Bravo 183 Wickets in 161 Matches) 

Dwayne Bravo

 ड्वेन  ब्रावो वेस्टइंडीज के पूर्व और दुनिया के घातक गेंदबाज है। आईपीएल के इतिहास में ड्वेन ब्रावो ने 161 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 183 विकेट लिए हैं दिसंबर 2022 में उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेला था उसके बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी 2008-10 तक, उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेला और 30 मैचों में 8.20 की इकॉनमी से 26 विकेट हासिल किए। 2011 में, वह चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो गए और नियमित फ्रेंचाइजी सदस्य बन गए। 11 साल तक उन्होंने चेन्नई सुपर किंग टीम की तरफ से आईपीएल का मैच खेला है जहां पर उन्होंने 130 मैच में  8.32 की इकॉनमी से 154 विकेट लिए। हम आपको बता दें कि  ड्वेन  ब्रावो बल्लेबाजी भी अच्छी तरह से कर लेते हैं।

पीयूष चावला – 181 मैचों में 179 विकेट (Piyush Chawla 179  Wickets in 181 Matches) 

Piyush Chawla

पीयूष चावला भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और दुनिया के जाने-माने लेग स्पिनर है आईपीएल के इतिहास में पीयूष चावला तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं।  जिन्होंने अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया है उन्होंने अपने आईपीएल के करियर में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस जैसे टीमों के लिए आईपीएल का मैच खेल हैं। उन्होंने 181 मैचों में 7.90 की इकॉनमी से 179 विकेट हासिल किए हैं। 2008 में पहले आईपीएल सीज़न में, उन्होंने 15 मैचों में 8.30 की इकॉनमी से 17 विकेट लेकर शीर्ष पांच विकेट लेने की लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया था। 

अमित मिश्रा – 161 मैचों में 173 विकेट (Amit Mishra 173 Wickets in 161 Matches) 

Amit Mishra

अमित मिश्रा भारतीय क्रिकेट टीम और दुनिया के एक जाने-माने लेग स्पिन गेंदबाज हैं।  उन्होंने आईपीएल में अधिक विकेट लेने की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है अमित मिश्रा तीसरे ऐसे आईपीएल गेंदबाज हैं जिन्होंने 161 Match  में 173 विकेट लिए हैं  अमित मिश्रा ने डेक्कन चार्जर्स (डीसी), दिल्ली कैपिटल्स (पहले दिल्ली डेयरडेविल्स) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) जैसे टीमों की तरफ से आईपीएल का मैच खेला हैं। आज के समय अमित मिश्रा आईपीएल में कमेंट्री करते हुए  आपको दिखाई पड़ जाएंगे |

रविचंद्रन अश्विन – 199 मैचों में 173 विकेट (Ravichandran Ashwin 173 wickets in 199 Matches) 

Ravichandran Ashwin

रविंद्र चंद्र अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम और दुनिया के महानतम स्पिन गेंदबाजों में से एक है अपनी जादूगरी स्पिन गेंदबाजी से दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा देते हैं |

रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है आईपीएल के इतिहास में चौथे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अधिक विकेट लेने का कारनामा अपने नाम पर दर्ज किया है उन्होंने आईपीएल में कुल मिलाकर 199  मैचों में 7.01 की इकॉनमी से 172 विकेट हासिल किए हैं। 2009 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग टीम के द्वारा अपना आईपीएल करियर शुरू किया था। 

लसिथ मलिंगा -122 मैचों में 170 विकेट (Lasith Malinga 170 Wickets in 122 Matches)

श्रीलंका और दुनिया के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के बारे में कौन नहीं जानता है उनकी गेंदबाजी करने की शैली दूसरे गेंदबाजों के मुकाबले काफी अलग थे। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2009 में किया था और अपना आखिरी आईपीएल टूर्नामेंट 2019 में खेला था। 

अपने 10 साल के करियर में, मलिंगा ने 122 मैचों में 7.14 की असाधारण इकॉनमी से 170 विकेट लिए। इन शानदार आंकड़ों के साथ, वह टूर्नामेंट में अधिक विकेट लेने वाले 5  गेंदबाज है।  आईपीएल में मलिंगा ने 7 बार एक मैच में 4 या उससे अधिक विकेट लेने का भी कारनामा किया है। 2019 आईपीएल के बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था।

भुवनेश्वर कुमार- 160 मैचों में 170 विकेट (Bhuvneshwar Kumar 170 Wicket In 160 Match) 

भुवनेश्वर कुमार भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक है। उन्होंने आईपीएल शुरुआत 2011 में किया था। उन्होंने कुल मिलाकर तीन सीजन पुणे वॉरियर्स टीम की तरफ से खेल है हैं।  उसके बाद भुनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हो गए थे।  उन्होंने आईपीएल में कुल मिलाकर 160  मैचों में 25.85 की औसत और 20.9 की स्ट्राइक रेट से 170 विकेट लेकर मलिंगा के साथ संयुक्त रूप से 5  स्थान पर हैं। उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7.39 है और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 5/19 हैं। आईपीएल इतिहास में दो बार पांच विकेट लेने वाले जेम्स फॉकनर और जयदेव उनादकट के बाद तीसरे गेंदबाज हैं।    

Conclusion:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आएगा आर्टिकल संबंधित अगर आपका कोई भी सुझाव या प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं उसका उत्तर हम आपको जरूर देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में 

यह भी पढ़ें:-

1. फाफ डु प्लेसिस जीवन परिचय, करियर, रिकॉर्ड्स, पुरस्कार, पत्नी
2. रुतुराज गायकवाड़ की जीवनी: आयु, परिवार, पत्नी, आँकड़े, उपलब्धियाँ
3. ऋषभ पंत जीवनी उम्र ऊंचाई वजन पत्नी प्रेमिका परिवार नेटवर्थ
4. श्रेयस अय्यर का परिवार, कुल संपत्ति, कार संग्रह, क्रिकेट करियर के बारे में पढ़ें
5. के.एल. राहुल का जीवन परिचय, जानें आयु, विवाह, परिवार नेट वर्थ
6. हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय, जानें आयु, विवाह, परिवार नेट वर्थ आदि के बारे में
7. शिखर धवन का जीवन परिचय, जानें उनकी पत्नी, कुल संपत्ति, उम्र, परिवार, पुरस्कार 
8. संजु सैमसन का जीवन परिचय, आयु, विवाह, परिवार नेट वर्थ आदि के बारे में

FAQ’s: IPL Top 5 Bowlers

Q. 2024 में आईपीएल का फाइनल कहां होगा? 

Ans. 2024 में आईपीएल का फाइनल चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में होगा।

Q. आईपीएल 2024 में नंबर 1 टीम कौन है?

Ans. 2024 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका में सबसे पहले नंबर पर है।

Q. आईपीएल का मालिक कौन है?

Ans. आईपीएल टीम की ऑनरशिप Royal Multisport Pvt. Ltd. के पास हैं। 

Q. 2024 के आईपीएल में कुल कितनी टीम आईपीएल का टूर्नामेंट खेलेंगे? 

Ans. 2024 में आईपीएल में कुल मिलाकर 10 टीम आईपीएल टूर्नामेंट में सम्मिलित हो रही है। 

Q.  मुंबई इंडियंस टीम का कप्तान कौन है? 

Ans. 2024 में आईपीएल मुंबई इंडियन का कप्तान हार्दिक पांड्या हैं।