Madhabi Puri Buch Biography | माधबी पुरी बुच की बायोग्राफी इन हिंदी  Madhabi Puri Buch Wikipedia, Madhavi Puri’s Early Life, Family, News, Career And Education

Join Telegram Channel Join Now

माधबी पुरी बुच की बायोग्राफी हिंदी में (Madhabi Puri Buch Biography In Hindi): हाल ही में अमेरिका की शार्ट सेलर फॉर्म हिंडनबर्ग के द्वारा एक ऐसी रिपोर्ट को बाहर निकल गया जिसने इंडिया के प्रमुख न्यूज़पेपर के होम पेज को कवर किया। दरअसल हिंडनबर्ग ने यह आरोप लगाया कि सिक्योरिटी और एक्सचेंज बोर्ड की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के द्वारा एक ऐसे फंड में अपना पैसा लगाया गया है जिसमें गौतम अडानी के भाई विनोद अदानी ने भी इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। 

इस खबर के आने के बाद इंटरनेट पर बड़े पैमाने पर लोग माधबी पुरी बुच के बारे में जानने के लिए अनेक कीवर्ड सर्च कर रहे हैं। कई लोग जानना चाहते हैं कि आखिर माधबी पुरी बुच कौन है? साथ ही कई लोग माधबी पुरी बुच की बायोग्राफी भी पढ़ना चाहते हैं, तो चलिए इस आर्टिकल में सरल हिंदी भाषा में माधबी पुरी बुच की जीवनी पढ़ते हैं।

माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch Wikipedia)

पूरा नाममाधबी पुरी बुच बूच
जन्म1966
पतिधवल बुच
पिताकमल पुरी
बेटाअभय
धर्महिंदू
जातिब्राह्मण
पढ़ाईग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट
प्रोफेशनचेयरपर्सन, बैंकर, इन्वेस्टर

कौन है माधबी पुरी बुच (Who is Madhavi Puri Buch)

Who is Madhavi Puri Buch

माधबी पुरी बुच का पूरा नाम माधबी पुरी धवल बुच है। धवल इनके पति जी का नाम है। माधवी जी का जन्म साल 1966 में हुआ था जो की एक भारतीय बिजनेस वूमेन है। इनके पति धवल को पब्लिकली काफी कम ही देखा जाता है। इसलिए इंटरनेट पर इनके बारे में काफी अधिक जानकारी अवेलेबल नहीं है। 

साल 2022 में इन्हें शेयर मार्केट की निगरानी करने वाली संस्था सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया(SEBI) अर्थात भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड की अध्यक्ष बनाया गया था। सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया की अध्यक्ष बनने वाली यह पहली इंडियन फीमेल है और इस पद को हासिल करने वाली यह प्राइवेट क्षेत्र की पहली व्यक्ति भी है।

माधबी पुरी बुच की शिक्षा (Madhabi Puri Buch Education)

माधबी पुरी बुच ने अपने स्कूल की एजुकेशन फोर्ट कान्वेंट स्कूल से पूरी की, जो कि मुंबई में स्थित है और इन्होंने अपनी बची हुई स्कूल की एजुकेशन नई दिल्ली में मौजूद कन्वेंट आफ जीसस मैरी स्कूल से कंप्लीट की। स्कूल की पढ़ाई पूरी कर लेने के पश्चात आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज में एडमिशन लिया और कड़ी मेहनत करते हुए मैथमेटिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर ली और इसके बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए यह गुजरात के अहमदाबाद सिटी चली गई।

अहमदाबाद में इन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट में MBA के कोर्स में एडमिशन लिया और सफलतापूर्वक इस कोर्स को भी निश्चित अवधि में पूरा किया। इस प्रकार से यह एक एजुकेटेड वूमेन है जिन्होंने अपनी लाइफ के अभी तक के समय के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया हुआ है।

माधबी पुरी बुच का परिवार (Madhabi Puri Buch Family)

Madhabi Puri Buch Family

माधवी के पिताजी कॉरपोरेट सेक्टर में काम करते थे। इनके पिताजी का नाम कमल पुरी था, वहीं इनकी माताजी पॉलिटिकल साइंस में डॉक्टरेट की पढ़ाई की हुई एक महिला थी। माधवी की उम्र जब 18 साल हुई तब माता-पिता ने उनकी सगाई धवल के साथ कर दी, जो की एफएमसीजी इंटरनेशनल कंपनी यूनिलीवर में डायरेक्ट की पोस्ट पर काम करते थे। 

जब माधवी की उम्र 21 साल हुई तब इन्होंने धवल से शादी कर ली और शादी के बाद इन्हें एक बेटा पैदा हुआ, जिसका नाम इन्होंने अभय रखा। माधबी पुरी बुच का कहना है कि वह अपनी सक्सेस का सारा श्रेय अपने बेटे और अपने पति धवल को देती है जो कि उनके अच्छे फ्रेंड है।

आपको बता दे कि जब मुंबई के ताज होटल में भीषण आतंकवादी हमला हुआ था तब तक होटल में माधवी भी अपने पति के साथ मौजूद थी। हालांकि इस हमले में यह बाल बाल बच गई। दरअसल उस समय माधवी ताज होटल में यूनिलिवर की एक मीटिंग में शामिल होने के लिए आई थी और तभी आतंकवादियों ने ताज होटल पर हमला कर दिया।

माधबी पुरी बुच का करियर (Madhabi Puri Buch Career)

Madhabi Puri Buch Career

अपनी एजुकेशन में कंप्लीट करने के बाद साल 1989 में माधवी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ अपने करियर की स्टार्टिंग कर दी। इस बैंक में इन्होंने कुछ समय तक इन्वेस्टमेंट बैंकर की पोस्ट पर काम किया और उसके बाद कुछ समय तक इन्होंने कार्यकारी निदेशक जैसे पद पर भी काम किया।वही साल 1993 से लेकर 1995 के बीच इन्होंने वेस्ट चेशायर कॉलेज इंग्लैंड में लेक्चरर की पोस्ट पर भी काम किया। इन्होंने तकरीबन 12 साल तक विभिन्न कंपनियों के सेल्स मार्केटिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में अच्छी परफॉर्मेंस दी और साल 2006 में इन्होंने आइसीआइसीआइ सिक्योरिटी को ज्वाइन कर लिया और साल 2011 तक इन्होंने आइसीआइसीआइ सिक्योरिटी में मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जैसे महत्वपूर्ण पदों को संभाला और कंपनी के डेवलपमेंट में अपना योगदान दिया। 

इसके बाद साल 2011 में यह सिंगापुर चली गई। सिंगापुर में इन्होंने ग्रेटर पेसिफिक कैपिटल के सिंगापुर ऑफिस के मुख्य बोस की जिम्मेदारी को भी निभाया। माधबी पुरी बुच के द्वारा एक छोटा सा फाउंडेशन भी बनाया गया है। यह फाउंडेशन लोकल एनजीओ के साथ मिलकर के विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट पर काम करता है। 

माधवी ने साल 2017 में 5 अप्रैल से लेकर साल 2021 के 4 अक्टूबर के बीच में WTM के तौर पर अपने कार्यकाल के दरमियान सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष अजय त्यागी के साथ भी काम किया हुआ है और फिलहाल दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद विवादों में आई माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch Hindenburg Report Controversy)

हिंडनबर्ग अमेरिका का एक शार्ट सेलर फॉर्म है, जिसने इंडियन सिक्योरिटी और एक्सचेंज बोर्ड की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर एक बड़ा आरोप लगाया हुआ है, जिससे माधबी पुरी बुच विवादों में आ गई है। दरअसल आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें यह कहा गया है कि माधबी पुरी बुच और उनके हस्बैंड ने मॉरीशस में मौजूद एक फंड में इन्वेस्टमेंट किया है। इसी फंड में गौतम अडानी के ब्रदर विनोद अडानी के द्वारा भी बड़ा इन्वेस्टमेंट किया गया है।

इस आरोप के पश्चात माधबी पुरी बुच के द्वारा अपनी सफाई में कहा गया कि जब उनके द्वारा इन्वेस्टमेंट किया गया था, तब वह सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया में काम नहीं कर रही थी। इसके अलावा माधबी पुरी बुच पर अमेरिकन इन्वेस्टमेंट फंड ब्लैक स्टोन के साथ रिलेशन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं परंतु उन्होंने इस पर भी अपनी सफाई प्रस्तुत कर दी है। हालांकि अभी भी ऐसे कई सवाल है, जिसका जवाब फिलहाल नहीं मिला हुआ है।

माधबी पुरी बुच की नेटवर्थ (Madhabi Puri Buch Networth)

Madhabi Puri Buch Networth

माधबी पुरी बुच की सैलरी आखिर कितनी है, यह जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि जानकारी के अनुसार ऐसी संभावना है कि उनकी हर महीने की सैलरी ₹3 लाख के आसपास में हो सकती है अर्थात इनकी सालाना सैलरी 36 लाख रुपए के आसपास में हो सकती है। इनकी टोटल कमाई के बारे में बात करें तो साल 2023 के आंकड़े के अनुसार इनकी टोटल कमाई 4 से लेकर 6 करोड़ के आसपास में थी।

जीवन परिचय:-

सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Click here
शेख हसीनाClick here
मनु भाकरClick here
जीतन राम मांझी Click here
एच. डी. कुमार स्वामीClick here
धर्मेंद्र प्रधानClick here
अन्नपूर्णा देवीClick here
सी आर पाटिलClick here
डॉ वीरेंद्र कुमारClick here
रक्षा खडसेClick here
चंद्रबाबू नायडूClick here
सोफिया फिरदौसClick here
जगत प्रकाश नड्डाClick here
चिराग पासवानClick here
पैट कमिंसClick here
फाफ डु प्लेसिसClick here
रुतुराज गायकवाड़Click here
ऋषभ पंतClick here

Conclusion:Madhabi Puri Buch Biography

इस आर्टिकल में आपने Madhabi Puri Biography In Hindi में पढी। अगर आपको आर्टिकल के बारे में कोई सवाल पूछना है, तो नीचे हमारा कमेंट बॉक्स ओपन है, जहां पर आप अपने क्वेश्चन पूछ सकते हैं, जिसका जवाब हम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट योजना दर्पण पर और भी कई इंटरेस्टिंग आर्टिकल मौजूद है, जिन्हें पढ़ना बिल्कुल भी ना भूले। धन्यवाद!

FAQ:

Q: माधबी पुरी बुच का पूरा नाम क्या है?

ANS: माधबी पुरी बुच का पूरा नाम माधबी पुरी बुच भुज है।

Q: माधबी पुरी बुच के पति का नाम क्या है?

ANS: माधबी पुरी बुच के पति का नाम धवल बूच है।

Q: माधबी पुरी बुच ने कब शादी की?

ANS: इन्होंने 21 साल की उम्र में शादी की।

Q: माधबी पुरी बुच पर कौन सी अमेरिकन संस्था ने आरोप लगाया?

ANS: माधबी पुरी बुच पर हिंडेनबर्ग संस्था ने आरोप लगाया।

Q: माधबी पुरी बुच ने करियर की शुरुआत कब की?

ANS: साल 1989 में इन्होंने करियर की शुरुआत की।

Leave a Comment