Bhulekh Satara (Maharashtra) 7/12 भाग संख्या 8अ मालमत्ता पत्रक ऑनलाइन कैसे देखें?@bhulekh.mahabhumi.gov.in

Join Telegram Channel Join Now

Satara Online 7/12:- अगर आप लोग महाराष्ट्र राज्य के सतारा जिला के निवासी है, तो आप लोगों को यह जानकर काफी खुशी होगी कि अब आप लोग घर बैठे अपना कृषि भूमि का 7/12, 8A, गाव नमुना अधिकार अभिलेख ऑनलाइन देख सकेंगे महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग के द्वारा कृषि योग्य भूमि 7/12, 8A, मालमत्ता पत्रक को ऑनलाइन देखने के लिए एक अधिकारी पोर्टल bhulekh.mahabhumi.gov.in शुभारंभ किया गया है इस पोर्टल के द्वारा भूलेख सतारा 7/12 Online की कॉपी को डाउनलोड कर सकते है |

सातारा जिला का 7/12, 8A, मालमत्ता पत्रक को ऑनलाइन महाभूमी पोर्टल पर कैसे देखा जाता है इसकी प्रक्रिया की जानकारी मैं आप लोगों को विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में प्रदान करूंगा इसलिए अपने से निवेदन है कि आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े:-

भूलेख सतारा (महाराष्ट्र) 7/12 ऑनलाइन

महाराष्ट्र राज्य के सातारा जिला का जमीन संबंधित जानकारी को प्राप्त करने के लिए महसूल विभाग के द्वारा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कर दी गई है महाराष्ट्र राज्य के सातारा जिला का जमीन संबंधित जानकारी को महसूल विभाग के द्वारा एक आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है सतारा जमीन संबंधित जानकारी को ऑनलाइन देखने के लिए महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग के द्वारा दो ऑफिशल पोर्टल का शुभारंभ किया गया है, महाराष्ट्र राज्य के जमीन का भू नक्शा देखने के लिए एक आधिकारिक पोर्टल mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in लॉन्च किया गया है एवं महाराष्ट्र राज्य के जमीन का 7/12, 8A, मालमत्ता पत्रक को ऑनलाइन देखने के लिए एक आधिकारिक पोर्टल bhulekh.mahabhumi.gov.in लॉन्च किया गया है |

सतारा 7/12 ऑनलाइन कैसे देखें?

अगर आप लोग महाराष्ट्र राज्य के सातारा जिला के निवासी है तो सतारा 7/12 ऑनलाइन कैसे देखें इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए सतारा 7/12 ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया निम्न रूप से प्रदान कर रहा हूं जिसे आप लोग फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आप लोगों को महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा |
  • इसके बाद इस आधिकारिक पोर्टल का होम पेज ओपन हो जाएगा इस होम पेज पर आप लोगों को विभाग चयन के ऑप्शन में पुणे विभाग को सेलेक्ट करना पड़ेगा |
  • इस विभाग में आप लोगों को सतारा जिले को सेलेक्ट करना पड़ेगा और Go के बटन पर क्लिक कर देना होगा |
  • इसके बाद आप लोगों को 7/12, 8A, मालमत्ता पत्रक को सेलेक्ट करना पड़ेगा |
  • इसके बाद आप लोगों को जिला ,तालुका एवं गांव के नाम को सिलेक्ट करना पड़ेगा |
  • इसके बाद आप लोगों को अपने कृषि योग्य भूमि संबंधित सर्वे नंबर/गाट नंबर, अक्षरी सर्वे नंबर/गाट नंबर को सेलेक्ट करना पड़ेगा |
  • इसके बाद आप लोगों को पहिले नाव, मधिल नाव ,अदनाव ,संपूर्ण नाव विकल्प में से किसी एक विकल्प को  सेलेक्ट करना  पड़ेगा |
  • इसके बाद आप लोगों को अपना मोबाइल नंबर को दर्ज करना पड़ेगा |
  • इसके बाद आप लोगों को 7/12 पहा टैब के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आप लोगों को कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा |
  • इसके बाद आप लोगों के स्क्रीन पर जमीन से संबंधित 7/12 दिखाई देगा |

ऊपर दी गई प्रक्रियाओं के द्वारा आप लोग सतारा 7/12 ऑनलाइन देख सकेंगे

सतारा भूनक्शा कैसे देखें एवं डाउनलोड करें?

अगर आप लोग सतारा जिला के निवासी है, तो अपने जमीन का भू नक्शा कैसे देखें एवं डाउनलोड करें इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आप लोगों को महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग के अधिकारी पोर्टल पर जाना होगा |
  • इसके बाद इस आधिकारिक पोर्टल का होम पेज ओपन हो जाएगा इस पेज पर आप लोगों को भू-मानचित्र वर्गीकरण मैं शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र को सेलेक्ट करना पड़ेगा |
  • इसके बाद आप लोगों को जिला एवं ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना पड़ेगा |
  • इसके बाद आप लोगों को प्लॉट संख्या दर्ज करना पड़ेगा |
  • इसके बाद आप लोग को प्लॉट संबंधी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लेना होगा |
  • इसके बाद आप लोगों को Map Report के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद स्क्रीन पर जमीन संबंधित भू-नक्शा दिखाई देगा |
  • इस भू नक्शा को डाउनलोड करने के लिए Show Report PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

ऊपर दी गई प्रक्रियाओं के द्वारा आप लोग सतारा भु नक्शा ऑनलाइन देख सकेंगे |

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Satara Online 7/12 (भूलेख सतारा, 7/12, 8A, भू अभिलेख  ऑनलाइन देखें) संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है जो आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसे में आप हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्न को पूछ सकते हैं मैं आप लोगों प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगा..!!

और भी जानने के लिए यहां क्लिक करें

FAQ’s: 7/12 Online Satara

Q. सतारा जिला का 7/12 ऑनलाइन देखने का ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans.सतारा जिला का 7/12 ऑनलाइन देखने का ऑफिशियल वेबसाइट bhulekh.mahabhumi.gov.in है |

Q. सतारा जिला का भू नक्शा ऑनलाइन देखने का ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans.सतारा जिला का  भू नक्शा ऑनलाइन देखने का ऑफिशियल वेबसाइट mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in है

Q. सतारा जिला का 7/12 ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans.सतारा जिला का 7/12 ऑनलाइन देखने के लिए आप लोगों को महाराष्ट्र राज्य के महसूल विभाग के अधिकारी पोर्टल bhulekh.mahabhumi.gov.in पर जाना होगा इस पोर्टल पर जो भी जानकारी मांगी जाएगी उसे दर्ज करना होगा तब जाकर आप लोग सातारा जिला का 7/12ऑनलाइन देख सकेंगे अगर आप लोगों को इसकी प्रक्रिया की जानकारी विस्तार पूर्वक चाहिए तो आप लोग इस आर्टिकल के ऊपर पढ़ सकते हैं |

Leave a Comment