CG Bhuiyan Naksha 2024 | छत्तीसगढ़ भुइयां (भू-नक्शा) ऑनलाइन कैसे देखें? जानें (लाभ और प्रक्रिया)

Join Telegram Channel Join Now

CG Bhuiyan Naksha:– क्या आप छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले है ?तो अपनी जमीन संबंधी भुइयां नक्शा(Bhuiyan Naksha) देखने की प्रक्रिया की जानकारी रखना आपके लिए  काफी जरुरी है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि भूईयां नक्शा  कैसे देखा जाएं ? जिससे उससे संबधित जानकारी पा सकें। कई लोगों के पास तो इस प्रक्रियां कि जानकारी है पर कुछ लोग ऐसे भी है जो अपनी जमीन संबंधित भुइयां नक्शा देखने की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? उनके लिए यह आर्टिकल काफी सहायता प्रदान करेगा। आप लोगों को जानकर यह बड़ी खुशी होगी कि छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग ने एक ऑफिशल पोर्टल bhuiyan.cg.nic.in लॉन्च किया है। इस ऑफिशल पोर्टल के जरिए आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। इस पोर्टल पर आपको आपना नाम, खसरा नंबर से खेत एवं जमीन की छत्तीसगढ़ भुइयां नक्शा(CG Bhuiyan Naksha) ऑनलाइन देख सकते हैं। यदि आप लोग CG Bhuiyan Naksha Online देखने की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

भुइयां छत्तीसगढ़ (bhuiyan.cg.nic.in) क्या है?

छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग के द्वारा जमीन संबंधी दस्तावेज को देखने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध की गई है। इस ऑनलाइन सुविधा का उपभोग करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग में दो ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया है। यदि आप लोगों को खसरा खाता से संबंधित जानकारी देखना है तो bhuiyan.cg.nic.in पोर्टल पर जाना होगा। यदि आप लोगों को अपनी जमीन संबंधित नक्शा एवं मानचित्र देखना चाहते हैं तो bhunaksha.cg.nic.in पोर्टल पर पर जाना होगा। CG Bhuiyan Naksha Online देखने की प्रक्रिया के जानकारी विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में प्रदान की गई है जिसे आप लोग फॉलो करें।

इन्हें भी पढ़ें:- CG भूलेख बी-1 एवं पी-2 खसरा रिपोर्ट ऑनलाइन डाउनलोड

CG Bhuiyan Naksha Khasra 2024: Overview

आर्टिकल का नामछत्तीसगढ़ भुइयां नक्शा, ऑनलाइन देखें 
विभागछत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग के द्वारा
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य के निवासी
उद्देश्यCG Bhuiyan Naksha Khasra ऑनलाइन उपलब्ध कराना
आधिकारिक वेबसाइटbhuiyan.cg.nic.in

CG Bhuiyan Benefits (भुइयां छत्तीसगढ़ के लाभ)

छत्तीसगढ़ भुइयां ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध हो जाने से राज्य के किसानों को निम्नलिखित प्रकार से लाभ प्राप्त होते हैं:-

  • छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग के द्वारा निवासियों के लिए CG Bhuiyan पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।
  • इस पोर्टल के द्वारा किसान अपनी जमीन संबंधित जानकारी को ऑनलाइन देख सकेंगे।
  • भुइयां पोर्टल के  शुरू होने से किसानों को अपनी जमीन संबंधी जानकारी को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
  • छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक इस पोर्टल पर अपना खाता नंबर दर्ज करके, अपनी जमीन संबंधित जानकारी को ऑनलाइन घर बैठे आसानी से देख सकेंगे।
  • भुइयां पोर्टल का उपयोग करने से किसानों को पैसा और समय दोनों की बचत होगी।
  • छत्तीसगढ़ के नागरिक किसी जमीन को खरीदने एवं बेचने से पहले आवेदक किसान उस जमीन के असली मालिक कौन है ?यह पता लगा सकता है, जिससे धोखाधड़ी जैसी समस्या से मुक्ति मिलेगी।

इन्हें भी पढ़ें:- खाता खसरा नकल 2023

CG Bhuiyan Naksha Khasra ऑनलाइन कैसे देखें?

यदि छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों को CG Bhuiyan Naksha Khasra ऑनलाइन देखने कि प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आप लोगों को छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिशल पोर्टल bhuiyan.cg.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद इस आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा, इस होम पेज पर ‘खसरा विवरण’का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप लोग खसरा विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो  एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिस पर आपको जिला,  तहसील ,ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना  होगा।
  • इसके बाद आपको  खसरा, वार एवं नाम वार  का ऑप्शन दिखाई देगा जिससे आप लोगों को किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करके उसके नंबर को दर्ज करना होगा।
  • उदाहरण के लिए नाम वार ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा हैं।
  • जिसमें किसान का नाम दर्ज करके  खोजें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा, जिस पर किसान के नाम की लिस्ट दिखाई देगी। जिसमें  हम लोगों को उस किसान के नाम को सेलेक्ट  करना होगा जिसका खसरा विवरण नक्शा देखना है।
  • इसके बाद ही अगले पेज पर जमीन से जुड़ी सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी  ।
  • इसके बाद अगर हम लोगों को अपनी जमीन संबंधित हस्ताक्षरित खतौनी-BI /डिजिटल हस्ताक्षरित खसरा-PII रिपोर्ट डाउनलोड  करना चाहते हैं, तो इस पेज पर  ‘ रिपोर्ट का पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें ‘का ऑप्शन दिखाई देगा ,  जिस पर आप लोगों को क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे पीडीएफ फॉर्मेट में रिपोर्ट ओपन हो जाएगा । हम लोग इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ जमीन का सर्किल रेट ऑनलाइन कैसे चेक करें?

CG  Bhuiyan Naksha ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिशल पोर्टल bhuiyan.cg.nic.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद इस आधिकारिक पोर्टल का होम पेज ओपन हो जाएगा, इस होम पेज पर आप लोगों को ऑनलाइन सेवाएँ सेक्शन  दिखाई देगा।
  3. इस ऑनलाइन सेवाएं में भू-नक्शा ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
  4. इसके बाद आपको अपना जिला,  तहसील, ग्राम के नाम को सेलेक्ट करना होगा।
  5. इसके बाद एक मैप ओपन होगा, इस मैप में आपको अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करना पड़ेगा।
  6. इसके बाद आपको को खसरा नक्शा के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  7. इसके बाद आपको खसरा नंबर संबंधित जमीन का नक्शा खुल जाएगा, जो स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  8. यदि आपको इस भू नक्शा को डाउनलोड करना है तो प्रिंट या  डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों का लिस्ट जिनका हम लोग CG Bhuiyan Naksha  Khasra Online  देख सकते हैं?

Bastar (बस्तर)Korba (कोरबा)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर)Kanker (कांकेर)
Balod (बालोद)Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर)Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर)Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Durg (दुर्ग)Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी)Raipur (रायपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Narayanpur (नारायणपुर)
Jashpur (जशपुर)Surguja (सुरगुजा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Surajpur (सूरजपुर)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Kabirdham (कबीरधाम)

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल “Bhuiyan Naksha ऑनलाइन कैसे देखें” संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है जो आप लोगों को काफी पसंद आया होगा। ऐसे में आप हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं।

FAQ’s: CG Bhuiyan Naksha 2024

Q. CG Bhuiyan Naksha ऑनलाइन कैसे देखें?

 Ans.छत्तीसगढ़ भुइयां नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए आपको छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिशल पोर्टल bhuiyan.cg.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद आपको छत्तीसगढ़ भुइयां नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया के द्वारा देख सकेंगे। इसकी प्रक्रिया की जानकारी इस आर्टिकल के ऊपर प्रदान की गई है।

 Q.CG Bhuiyan Naksha Khasra ऑनलाइन देखने का ऑफिशल पोर्टल क्या है?

Ans . छत्तीसगढ़ भुइयां नक्शा खसरा ऑनलाइन देखने का ऑफिशल पोर्टल bhuiyan.cg.nic.in है।

 Q. CG Bhuiyan के द्वारा किसानों को क्या लाभ प्राप्त होता है?

Ans.छत्तीसगढ़ भुइयां की सुविधा उपलब्ध हो जाने से किसान छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल पर अपना खाता नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आप अपनी जमीन संबंधी जानकारी को ऑनलाइन घर बैठे आसानी पूर्वक देख सकेंगे। अब किसानों को अपनी जमीन संबंधित जानकारी को देखने के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

Leave a Comment