बिहार खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखे? Bihar Bhu Naksha Check & Download @bhunaksha.bihar.gov.in

Join Telegram Channel Join Now

बिहार खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखे | Bihar Khasra Number Se Jameen Ka Naksha Kaise Dekhen: अगर आप लोग बिहार के निवासी है तो बिहार खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखें इसकी जानकारी होना काफी आवश्यक है बिहार सरकार ने भूमि संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट वेब पोर्टल लॉन्च किया है के माध्यम से आप आसानी परिवार अपने जमीन का नक्शा को देख सकते हैं कुछ समय पहले लोग अपनी जमीन संबंधी जानकारी के लिए अपने नजदीकी कार्यालय का का चक्कर लगाते थे लेकिन वर्तमान समय में जमीन संबंधी जानकारी के लिए सरकार ने एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है |

अप किसान या अधिकारी वेब पोर्टल का इस्तेमाल करके अपनी जमीन संबंधी जानकारी और अपनी जमीन का नक्शा आसानी पूर्वक देख सकते हैं तो आइए मैं आप लोगों खसरा नंबर से भूमि जानकारी निकालने की  प्रक्रिया को बारी बारी से समझाते हैं

बिहार में खसरा नंबर से जमीन का नक्शा चेक कैसे करे?

Bihar Khasra Number Se Bhu Naksha Check Kaise Kare:- खसरा नंबर के द्वारा बिहार के जमीनों का नक्शा चेक करने की प्रक्रिया होती है, किसी जमीन का नक्शा को देखने के लिए खसरा नंबर का होना अति आवश्यक होता है इसके अलावा भी  कई और जानकारियां का होना आवश्यक जिसकी सहायता से कोई व्यक्ति अपने भूमि का नक्शा वह देख सकता है |

खेत या जमीन का खसरा नंबरगाँव का नाम (Village)
तहसील का नाम (Tehsil)अपने जिला का नाम (District)
हल्का नाम (Halkas)RI तथा Sheet Number

ऊपर दिए गए जानकारी को भरने के बाद अधिकारी वेब पोर्टल का माध्यम से अपनी जमीन का नक्शा को खसरा नंबर के द्वारा देख सकता है जिसको मैं आप लोगों के साथ इस प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक स्टेप बाय स्टेप निम्न रूप से बताऊंगा:-

स्टेप: 1– सर्वप्रथम आप लोगों को bhunaksha.bih.nic.in वेबसाइट पर जाए |

स्टेप: 2– इसके बाद आप लोगों को जिला डिवीजन और मौजा को चयन करना होगा |

स्टेप: 3– जैसे ही आप लोग जिला डिवीजन और मौज को सिलेक्ट करेंगे तो आप लोगों के सामने एक मैप ओपन होगा अब आप लोग इस मैप में अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करें और अगर खसरा नंबर आपके स्क्रीन पर शो नहीं कर रहा तो सर्च बॉक्स के ऑप्शन में जाकर सर्च करें |

स्टेप : 4–  आप जैसी अपना खसरा नंबर को सेलेक्ट करेंगे स्क्रीन के नीचे लेफ्ट साइड में डिटेल्स दिखाई देगा इस डिटेल्स को देखकर वेरीफाई करें |

स्टेप: 5– आप का खसरा नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद जमीन का नक्शा निकालने के लिए नक्शा रिपोर्ट पर क्लिक करें |

स्टेप: 6–  जैसे अपना खसरा नंबर का सिलेक्ट किए हैं, इस खसरा नंबर संबंधित जमीन का नक्शा खुल जाएगा नक्शा में अपने जमीन का जनकारी ही प्राप्त कर सकेंगे |

स्टेप: 7-  आप अपने जमीन का नक्शा को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें:-बिहार भूलेख भूमि जानकारी, जमाबंदी, भू नक्शा कैसे देखें? (पूरी प्रक्रिया जानें)

जिलों के अनुसार बिहार जिसका भू-नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है:-

Bhu Naksha Bihar बिहार राज्य के वह जिले जिन जिलों में भू-नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है उन राज्यों का लिस्ट मैं आप लोगों के साथ साझा कर रहा हूं जिसको आप निम्न रूप से देख सकते हैं:-

अररिया – Arariaकिशनगंज – Kishanganj
अरवल – Arwalमधुबनी – Madhubani
औरंगाबाद – Aurangabadमुंगेर – Monghyr
बाँका – Bankaमुजफ्फरपुर – Muzaffarpur
बेगूसराय – Begusaraiनवादा – Nawada
भागलपुर – Bhagalpurपटना – Patna
भोजपुर – Bhojpurपूर्णिया – Purnea
बक्सर – Buxarरोहतास – Rohtas
दरभंगा – Darbhangaसहरसा – Saharsa
पूर्वी चम्पारण – East Champaranसमस्तीपुर – Samastipur
गया – Gayaसारन – Saran
गोपालगंज – Gopalganjशेखपुरा – Shiekhpura
नालंदा – Nalandaमधेपुरा – Madhepura
जमुई – Jamuiशिवहर – Sheohar
जहानाबाद – Jehanabadसीतामढ़ी – Sitamarhi
कैमूर – Kaimurसीवान – Siwan
कटिहार – Katiharवैशाली – Vaishali
खगड़िया – Khagariaपश्चिमी चम्पारण – West Champaran
लखीसराय – Lakhisaraiसुपौल – Supaul

यह भी पढ़ें:-बिहार जमाबंदी पंजी ऑनलाइन कैसे देखें?

FAQ’s: Bhu Naksha Bihar 2024

Q.खसरा नंबर से जमीन का नक्शा डाउनलोड कैसे करें ?

Ans. खसरा नंबर से जमीन का नक्शा डाउनलोड करने के लिए  आप लोगों को सबसे पहले भू नक्शा की वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद अपना जिला, तहसील एवं गांव के नाम को सेलेक्ट करें  फिर आप लोगों को MAP में अपने  भूमि का खसरा नंबर सेलेक्ट करें। इस इस प्रकार आप आप लोग अपने जमीन का MAP को डाउनलोड कर सकते है।

Q.जमीन का नक्शा देखने के लिए कितना पैसा लगता है ?

Ans.ऑनलाइन जमीन का नक्शा देखने के लिए सरकार ने यह सुविधा वेबसाइट पर बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध कराई है आप लोग खुद  घर बैठे हैं अपने जमीन का नक्शा चेक कर सकते है। इसके साथ ही पीडीएफ के रूप में अपने जमीन का नक्शा  को डाउनलोड भी कर सकते है।

Leave a Comment