Apna Khata Namantran (Mutation) 2024 | अपना खाता पोर्टल पर नामांतरण की स्थिति कैसे देखें?

Join Telegram Channel Join Now

अपना खाता नामांतरण | Apna Khata Namantran (Mutation) :- आप लोग राजस्थान राज्य के निवासी है तो नामांतरण की आवेदन एवं स्थिति कैसे देखें इसकी जानकारी होना काफी आवश्यक है जैसे कि आप लोगों को पता है जब हम लोग कोई अचल संपत्ति किसी दूसरे व्यक्ति को बिक्री करते हैं तो उसे व्यक्ति को उस जमीन का रजिस्ट्री करने के दौरान उसे संपत्ति को अपने नाम पर नामांतरण करना काफी जरूरी होता है |

अर्थात इस नामांतरण की आवेदन एवं स्थिति को देखने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध हो गई है राजस्थान राज्य के राजस्व विभाग के द्वारा एक आधिकारिक वेबसाइट (apnakhata.rajasthan.gov.in) लॉन्च किया गया है, जिसके द्वारा आप लोग ऑनलाइन नामांतरण का आवेदन कर सकते हैं साथ ही साथ इसकी स्थिति भी चेक कर सकते हैं |

अपना खाता पोर्टल पर नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करें एवं इसी स्थिति कैसे चेक करें संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक  इस आर्टिकल में है प्रदान की गई है इसलिए अपने से निवेदन है कि आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े..!!

Rajasthan Namantran (Mutation) Status

नामांतरण की स्थितिRajasthan Mutation (Namantran)
StateRajasthan
Year2024
Bhulekh (Rajasthan)Click Here
Bhu Naksha (Rajasthan)Click Here
DLC Rate (Rajasthan)Click Here
Apna Kahata Official Portalhttps://apnakhata.raj.nic.in/

अपना खाता नामांतरण (Rajasthan Mutation)

राजस्थान राज्य सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा एक आधिकारिक वेबसाइट (apnakhata.rajasthan.gov.in) का शुभारंभ किया गया है इस अधिकारी वेबसाइट पर नामांतरण के लिए आवेदन और नामांतरण आवेदन की स्थिति को देखने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध हो गई है यदि काश्तकार नामांतरण के लिए आवेदन  की प्रक्रिया पूर्ण कर चुके हैं तो अब आप लोग अपने नामांतरण (Mutation)आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन देख भी सकते हैं | चलिए हम Rajasthan Apna Khata Namantran कैसे खोलते हैं। इस बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करते हैं |

यह भी पढ़ें:-खाता खसरा नकल 2024

राजस्थान नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Rajasthan Mutation Online Apply)

राजस्थान राज्य के निवासी राजस्थान अपना खाता वेबसाइट पर विजिट करके निम्नलिखित प्रक्रिया के द्वारा नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले आप लोगों को राजस्थान राज्य के राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट (apnakhata.rajasthan.gov.in) पर जाना होगा |
  • इसके बाद इस अधिकारी वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा इस होम पेज पर दिखाई दे रहा है नामांतरण के लिए आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद स्क्रीन पर नामांतरण आवेदन करने का फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आप लोगों को हिंदी भाषा में ही किसान का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, और आवेदक का पता को दर्ज करना होगा |
  • इसके बाद आप लोगों को जिला, तहसील एवं गांव के नाम को सेलेक्ट करें |
  • इसके बाद आप लोगों को नामांतरण आवेदन के प्रकार को सेलेक्ट करें |
  • उसके बाद नामांतरण आवेदन के लिए लगने वाले दस्तावेज का नाम दिखाई देगा जिसे आप लोगों को पीडीएफ फाइल मैं  सम्मिलित करना होगा |
  • इसको आप लोगों को आगे बढ़े के ऑप्शन में क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आप लोगों को खाता संख्या एवं खसरा संख्या की जानकारी है कि नहीं यह प्रश्न पूछे जाएंगे यदि आप लोगों के पास  खाता संख्या है तो हां के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • आवेदन करने के लिए खाता संख्या एवं खसरा संख्या में से किसी एक की जानकारी होना आवश्यक है |
  • इसके बाद आप लोगों को जिस विकल्प पर हां सेलेक्ट किए हैं उसके नंबर को सेलेक्ट कीजिए और आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद फिर कुछ विवरण दिखाई देंगे जिस पर टिक मार्क (√) करें और आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद यदि कोई विवरण भरने को आएगा तो उसे भी भर दे |
  • इसके बाद आप लोगों को दस्तावेज को अपलोड करना होगा जो पीडीएफ फाइल में उपलब्ध हो अपलोड करने के बाद सुरक्षित करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

यह भी पढ़ें:-अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नकल कैसे देखें?

नामांतरण की स्थिति ऑनलाइन कैसे चेक करें (How To Check Mutation Status Online )

नामांतरण के स्थिति को ऑनलाइन  कैसे चेक करें संबंधित जानकारी निम्न रूप से प्रदान की गई है जिसे आप लोग फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आप लोगों को राजस्थान राज्य के राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट (apnakhata.rajasthan.gov.in) पर जाना होगा |
  • इसके बाद इस आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा इस होम पेज पर दिखाई दे रहे हैं, नामांतरण स्थिति  क्यों ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • नामांतरण स्थिति पर क्लिक करने के बाद उस सभी जिले के तारीख के अनुसार किए गए नामांतरण की स्थिति  दिखाई देगी इस लिस्ट में आप लोगों को अपना जिला को सेलेक्ट कर सकते हैं और उस जिले में जितने भी नामांतरण हुए हैं  उसकी स्थिति को चेक कर सकेंगे |

यह भी पढ़ें:-जमीन का खाता खसरा ऑनलाइन कैसे देखे? 

राजस्थान राज्य के समस्त जिलों का सूची

इन जिलों में नामांतरण ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं नामांतरण आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन देख सकते हैं:-

बीकानेरबांसवाड़ा
अलवरबारां
बूंदीबाड़मेर
अजमेरभीलवाड़ा
चुरुचित्तौड़गढ़
भरतपुरदौसा
कोटाधौलपुर
डूंगरपुर हनुमानगढ़
जैसलमेरजालौर
जयपुरझुंझुनू
जोधपुरकरौली
नागौरझालावाड़
राजसमंदसवाई माधोपुर
उदयपुरपाली
श्रीगंगानगरसिरोही
टोंकसीकर
प्रतापगढ़ 

यह भी पढ़ें:-जमीन की फर्द कैसे निकाले 2024

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल राजस्थान अपना खाता नामांतरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करें एवं नामांतरण आवेदन की स्थिति को कैसे देखें संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है जो आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसे में आप हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं मैं आप लोगों का प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगा..!!

FAQs: Rajasthan Namantran (Mutation)

Q. राजस्थान नामांतरण आवेदन करने की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

Ans.राजस्थान नामांतरण आवेदन करने की ऑफिशल वेबसाइट (apnakhata.rajasthan.gov.in) है |

Q. राजस्थान नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans.राजस्थान आमंत्रण के लिए आवेदन आप लोग राजस्थान राज्य के राजस्व विभाग के अधिकारी वेबसाइट पर विजिट करके नामांतरण आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं नामांतरण आवेदन ऑनलाइन कैसे करें संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक आप लोगों को चाहिए तो आप लोग इस आर्टिकल के ऊपर पढ़ सकते हैं |

Q. राजस्थान नामांतरण आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans.राजस्थान नामांतरण आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन देखने के लिए राजस्थान राज्य के राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा राजस्थान नामांतरण आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन देखने की स्थिति की प्रक्रिया की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप लोग हमारे इस आर्टिकल के ऊपर पढ़ सकते हैं |

Leave a Comment