Online Land Registry Check CG 2024 | छत्तीसगढ़, जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन कैसे चेक करें?@revenue.cg.nic.in

Join Telegram Channel Join Now

Online Land Registry Check CG (छत्तीसगढ़, जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करें): जैसा कि आप लोग जानते हैं कि भारत के सभी राज्यों में जमीन रजिस्ट्री करने के लिए ऑनलाइन भूमि संबंधित पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक अपने जमीन का रजिस्टर घर बैठे ऑनलाइन चेक या पंजीकरण कर सकते हैं | ऐसे में आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं और आपने जमीन का रजिस्ट्रेशन किया है और आप ऑनलाइन जमीन रजिस्टर चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा जारी किया गया (revenue.cg.nic.in) पोर्टल पर विजिट करना होगा | यहां पर आप Online Land Registry Check CG आसानी से चेक कर सकते हैं |

इसके लिए आपको जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज भुइया, खतौनी का विवरण देना होगा तभी जाकर आप जमीन रजिस्ट्री के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इसके अलावा आप छत्तीसगढ़ जमीन रजिस्ट्री ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं | इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Online Land Registry Check CG चेक कैसे करेंगे उससे संबंधित जानकारी आपको आपको विस्तार के  प्रदान करेंगे इसलिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर बन रहे हैं आइए जानते हैं:-

छत्तीसगढ़ रजिस्ट्री | Chhattisgarh Registry

आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और आपने जमीन रजिस्ट्री की है तो आप उसे ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं किस की प्रक्रिया बिल्कुल सहज और आसान है इसके लिए आपको  छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के द्वारा जारी किया गया bhuiyan.cg.nic.in) ऑफिशल पोर्टल पर आपको विकसित करना होगा यहां पर आप खसरा नंबर से, नाम से तथा रजिस्ट्री क्रमांक के आधार पर  जमीन रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इसलिए आर्टिकल में हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे कि आप छत्तीसगढ़ रजिस्ट्री | Chhattisgarh Registry ऑनलाइन कैसे चेक करेंगे |

जमीन की रजिस्ट्री कैसे चेक करें ऑनलाइन? Chhattisgarh Registry online check 2023

छत्तीसगढ़ के रहने वाले नागरिक जमीन रजिस्ट्री ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं, उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे विस्तारपूर्वक प्रदान कर रहे हैं आइए जानते हैं:-

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करना होगा |
  • अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको भूमि जानकारी संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • जिसके बाद आपके सामने कई प्रकार के विकल्प आएंगे जैसे:- खसरा विवरण
  • नजूल संधारण खसरा से संबंधित विवरण,
  • परिवर्तित भूमि संधारण खसरा संबंधित भूमि विवरण विकल्प का चुनाव करें।
  • उनमें से आप किसी एक का चयन करेंगे उदाहरण के लिए हमने खसरा विवरण का यहां पर चयन किया है
  • इसके बाद आपको तहसील ग्राम पंचायत का यहां पर  चयन करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने सामने नाम से, खसरा नंबर से, जमीन रजिस्ट्री चेक करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • जिसके बाद आप यहां पर नाम अनुसार रजिस्ट्री चेक करने के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |
  • अब आपको अपना यहां पर नाम दर्ज करना है और Search बटन पर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद आपके सामने है किसान के नाम से जो भी संपत्ति है उसका पूरा विवरण दिखाई पड़ेगा |
  • जहां पर आप जमीन का नक्शा संपत्ति विवरण और साथ में डिजिटल सिगनेचर खतौनी इत्यादि संबंधित जानकारी देख सकेंगे और आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं:-

जिला अनुसार छत्तीसगढ़ की जमीन रजिस्ट्री चेक लिस्ट :-

Balod (बालोद)Baloda Bazar (बलोदा बाजार)
Balrampur (बलरामपुर)Bemetara (बेमेतरा)
Bastar (बस्तर)Bijapur (बीजापुर)
Bilaspur (बिलासपुर)Dantewada (दन्तेवाड़ा)
Dhamtari (धमतरी)Gariaband (गरियाबंद)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Durg (दुर्ग)
Kabirdham (कबीरधाम)Jashpur (जशपुर)
Korba (कोरबा)Kanker (कांकेर)
Kondagaon (कोण्डागांव)Koriya (कोरिया)
Mungeli (मुंगेली)Mahasamund (महासमुन्द)
Narayanpur (नारायणपुर)Raipur (रायपुर)
Rajnandgaon (राजनांदगांव)Raigarh (रायगढ़)
Surajpur (सूरजपुर)Sukma (सुकमा)
Surguja (सुरगुजा) 

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा  ऐसे में आर्टिकल संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में आकर दर्ज कर सकते हैं हम आपके सुझाव का स्वागत करेंगे और प्रश्नों का उत्तर शीघ्र देने का हर संभव प्रयास करेंगे यदि आप जमीन रजिस्ट्री संबंधित आर्टिकल प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को Book Mark लीजिए जैसे ही कोई जमीन रजिस्ट्री संबंधित पोस्ट हमारे वेबसाइट पर पब्लिश की जाएगी इसकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से मिल जाएगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में..!!

FAQ’s Land Registry Check CG Online

Q. छत्तीसगढ़ जमीन की रजिस्ट्री कैसे चेक करें?

Ans छत्तीसगढ़ जमीन की रजिस्ट्री चेक करने की प्रक्रिया क्या है हम आपको बता दें कि इसके बारे में हमने आपको आर्टिकल में विस्तार पूर्व विवरण दिया है आप उन सभी चीजों का अनुसरण कर कर छत्तीसगढ़ जमीन रजिस्ट्री आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |

Q. छत्तीसगढ़ भूमि रजिस्ट्री ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. छत्तीसगढ़ भूमि रजिस्ट्री ऑनलाइन देखने के लिए आपको इसके ऑफिशल पोर्टल पर Visit करना होगा यहां पर आप छत्तीसगढ़ भूमि रजिस्ट्री ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं क्योंकि आप लोगों को मालूम है जब भूमि का पंजीकरण आप करवाएंगे तो उससे संबंधित डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड करने जाते हैं जिसके बाद आप खसरा खतौनी के माध्यम से आप अपनी जमीन रजिस्ट्री ऑनलाइन देख पाएंगे

Q. जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन? कैसे चेक करें 

Ans. छत्तीसगढ़ में जमीन रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करना काफी आसान है क्योंकि हमने आपको आर्टिकल में इसके बारे में विस्तार पूर्वक पूरा विवरण दिया है जिसके माध्यम से आप घर बैठे छत्तीसगढ़ जमीन रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |

Leave a Comment