Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi | गणेश चतुर्थी शायरी: Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi, Ganesh ji Shayari, Ganpati Shayari

Join Telegram Channel Join Now

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं शायरी (Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi): माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ के पुत्र भगवान श्री गणेश को हर कोई पसंद करता है। चाहे बच्चा हो या फिर कोई जवान हो, कोई भी व्यक्ति गणपति बप्पा मोरिया का जयकारा लगाने से अपने आप को नहीं रोक पाता है। धूमधाम के साथ हर साल देश में गणपति जी के जन्मदिन को गणेश चतुर्थी के तौर पर मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है और लोग उनसे कामना करते हैं कि, यह लोगों के घरों के भंडार को भरे।

सबसे ज्यादा गणेश चतुर्थी के त्यौहार को उमंग के साथ महाराष्ट्र राज्य में मनाया जाता है। 10 दिनों तक गणेश भगवान भक्तों के समक्ष विराजमान रहते हैं और उसके बाद उनका विसर्जन बहते हुए पानी में कर दिया जाता है। बच्चे तो खास तौर पर गणेश जी की आरती के बाद स्वादिष्ट प्रसाद लेने के लिए लाइन में खड़े रहते हैं। हर कोई अपने घर के आस-पास के गणेश पंडाल में जाकर गणेश जी के दर्शन करता है। इस मौके पर बड़े पैमाने पर लोग एक दूसरे के साथ गणेश चतुर्थी शायरी भी शेयर करते हैं। हमने भी इस आर्टिकल में बेस्ट गणेश चतुर्थी शायरी दी है।

Overview Of Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi 2024

आर्टिकल का नामगणेश चतुर्थी 2024
उद्देश्यगणेश चतुर्थी 2024 शायरी देना
संबंधित त्यौहारविनायक चतुर्थी
संबंधित देवताभगवान गणेश
भाषाहिंदी

सुप्रभात गणेश जी की शायरी (Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi)

Also Read:-गणेश चतुर्थी 2024 पूजा की तिथि, समय, मुहूर्त, महत्व, और अनुष्ठान

Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi

मैं दिल से करता हूं गणपति फरियाद
सुन लो मेरे मोरया मेरे दिल की बात
किसी से ना कह पाऊं क्या है मन में
तुम जानते हो भक्तों के हर जज्बात

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
आपकी हर मनोकामना सच्ची हो
हमेशा गणेश जी का मन में वास रहे
गणेश चतुर्थी पर अपनों के पास रहें

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है

गणेश चतुर्थी शायरी एसएमएस (Ganesh Chaturthi Shayari SMS)

Ganesh Chaturthi Shayari SMS

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला हैं

ढोल-ताशों का जोर है
भजन में भक्त विभोर है
गणपति बप्पा का शोर है
ऐसा दिल ही तो प्योर है

1, 2, 3, 4, गणपति की जय जयकार
5, 6, 7, 8, गणपति है सबके साथ।

आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो
आपकी तरक्की की हर जुबां पर बात हो
जब कोई मुसीबत आए गणेश हमेशा आपके साथ हो

गणेश जी पर शायरी(Ganesh ji Shayari)

सुख करता जय मोरया,दुख हरता जय मोरया।कृपा सिन्धु जय मोरया,बुद्धि विधाता मोरया।गणपति बप्पा मोरया,मंगल मूर्ती मोरया।

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

गणेश वंदना शायरी (Ganpati Shayari)

विनायक जी की कृपा
बनी रहे तुम ऊपर हर दम
हर काम में सक्सेस मिले
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

गणपति शायरी इन हिंदी (Ganesh Chaturthi Shayari)

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी

धरती पर बारिश की बूंदें बरसें
आप पर अपनों का प्यार बरसे
‘गणेशजी’ से बस यही दुआ है
आप खुशियों के लिए नहीं
खशियां आप के लिए तरसें

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे
मेरी आंखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत

खुशियों से भरा हो आंगन घर का,
ना पास आए कोई भी साया डर का
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं
आप इस गणेश चतुर्थी पर धूम मचाएं

गजानंद शायरी (Gajanand Shayari)

पग में फूल खिले
हर खुशी आपको मिले
कभी ना हो दुखों से सामना
गणेश चतुर्थी 2024 की यही है शुभकामना

पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते है रिश्ते
रिश्तों से बनता है कोई खास
आपकी ये गणेश चतुर्थी हो झकास

चलो प्यारी खुशियों का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम अच्छा काम हो जाए
दोस्तों हर जगह बांटों बेशुमार खुशियां
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए

मुसीबतें कितनी भी आएं, जिसके ऊपर गणेश जी का आशीर्वाद है, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता।
गणपति बप्पा, तुम्हारी जय हो!

गणेश चतुर्थी शायरी इमेज  (Ganesh Chaturthi Shayari Image)

Ganesh Chaturthi Shayari Image

ओ माय फ्रेंड गणेशा, तुम लाना शुभ संदेशा।
गणेश चतुर्थी की बधाइयां!

मीठे जितने गणपति जी के मोदक हैं, बप्पा करे आपके जीवन में भी उतनी ही मिठास छा जाए। हैप्पी गणेश चतुर्थी!

कुछ तो बात होगी गणेश जी में, कोई यूं ही सबसे पहले उनका आहवाहन नहीं करता।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

भोले भाले चेहरे वाले गणपति जी के जन्मदिवस की शुभकामनाएं।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

गणेश चतुर्थी शायरी (Ganpati Bappa Morya Shayari)

गणपति महाराज के द्वार आकर कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है।
गणपति बप्पा, तुम्हारी जय हो!

हर बार लड़खड़ाकर गिरने पर कोई संभाले तो वह मेरे बप्पा हैं।
गणपति बप्पा मोरया!

बप्पा करे उनकी कृपा हम सब पर बनी रहे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

असफल कार्य को भी सफल बनाने वाले गणेश जी की जय-जयकार।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

गणेश जी की शायरी इन हिंदी (Ganpati Bappa Shayari In Hindi)

  • हम आशा करते हैं कि गणपति महाराज आने वाले समय को हर्ष व उल्लास से भर दें। 

हैप्पी गणेश चतुर्थी!

  • जिसका नाम ही विघ्नहर्ता हो, वो अपने भक्त के जीवन में सभी विघ्नों का नाश कर ही देते हैं। 

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

  • हे सिद्धि विनायक! हमारे ऊपर आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे। 

गणेश चतुर्थी की बधाइयां!

  • मंगलमूर्ति के जन्मदिवस की सभी को शुभकामनाएं। 

गणेश जी सभी के जीवन को मंगलमय बनाएं।

यहाँ पढ़े गणेश चतुर्थी के प्रमुख लेख:-

गणेश चतुर्थी | गणेश चतुर्थी quots | गणेश चतुर्थी शायरी | गणेश चतुर्थी फैक्ट | गणेश चतुर्थी उत्सव | गणेश चतुर्थी पूजन विधि |

Conclusion:

Ganesh Chaturthi Shayari 2024 in Hindi की डीटेल्स आर्टिकल में आपको हमने प्रदान कर दी है। अगर आर्टिकल से रिलेटेड अन्य कोई क्वेश्चन है, तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ ले। हम जल्द ही सवालों का आंसर देंगे। अन्य इंटरेस्टिंग कंटेंट के लिए हमारी वेबसाइट Yojanadarpan.in को विजिट करते रहे। धन्यवाद!

FAQ:

Q. गणेश चतुर्थी शायरी क्या होती है?

Ans. गणेश चतुर्थी शायरी भगवान गणेश की महिमा, उनकी कृपा और भक्तों के प्रति उनके प्रेम को व्यक्त करने का एक माध्यम है। ये शायरियां भगवान गणेश की प्रशंसा में लिखी जाती हैं और त्योहार के अवसर पर साझा की जाती हैं ताकि भक्त अपने श्रद्धा भाव को प्रकट कर सकें।

Q.गणेश चतुर्थी के मौके पर शायरी का क्या महत्व है?

Ans. गणेश चतुर्थी के अवसर पर शायरी का विशेष महत्व है क्योंकि यह भक्तों को भगवान गणेश के प्रति अपनी भक्ति और प्रेम प्रकट करने का एक रचनात्मक और साहित्यिक तरीका प्रदान करती है। शायरी के माध्यम से भगवान गणेश की लीलाओं, गुणों और आशीर्वादों का वर्णन किया जाता है, जो भक्तों के दिलों में उनके प्रति आस्था को और गहरा करता है।

Q.गणेश चतुर्थी के लिए कुछ लोकप्रिय शायरी कौन-सी हैं?

Ans. यहां कुछ सुंदर और लोकप्रिय गणेश चतुर्थी शायरियां प्रस्तुत हैं:

  1. गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया,
    दुखों का हर्ता, सुखों का करता,
    जय हो विघ्नहर्ता गणराज!
  2. गणेश जी का रूप निराला है,
    चेहरा भी कितना भोला भाला है,
    जिससे भी कोई मुश्किल आ जाती है,
    उसे गणेश जी ने अपने मन से निकाल दिया है।
  3. विघ्नहर्ता, दुखहर्ता,
    मेरे मन के हर कष्ट का तूही रक्षक,
    ओ गणपति बप्पा,
    मेरे जीवन का तू ही सच्चा सखा।
  4. गणेश जी का वास हमारे मन में हो,
    हर परेशानी के आगे हमारे बप्पा खड़े हों,
    जीवन के हर सफर में हमें उनका साथ मिले,
    और हमारी हर मुश्किल राहें आसान हों।

Q.गणेश चतुर्थी पर शायरी कैसे लिखें?

Ans. गणेश चतुर्थी पर शायरी लिखते समय भगवान गणेश की महिमा, उनकी लीलाओं, और उनके गुणों का उल्लेख करें। सरल और सहज भाषा का प्रयोग करें ताकि शायरी भावनात्मक और दिल को छूने वाली हो। आप छंदबद्ध शैली में लिख सकते हैं या मुक्त छंद में, लेकिन हमेशा शायरी में भक्ति और श्रद्धा का भाव होना चाहिए।

Leave a Comment