गुरु के लिए सुविचार (Guru Purnima Thoughts in hindi) :गुरु पूर्णिमा एक महत्वपूर्ण पर्व है जो गुरुओं के प्रति हमारी कृतज्ञता और सम्मान को प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है।इस वर्ष यह पर्व 21 जुलाई को मनाया जा रहा है। यह दिन विशेष रूप से महर्षि वेदव्यास को समर्पित है, जिन्होंने वेदों और पुराणों की रचना की थी। गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरुओं के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का दिन है।गुरु पूर्णिमा का महत्व इस बात में निहित है कि यह दिन हमें यह स्मरण कराता है कि हमारे जीवन में गुरु का स्थान कितना महत्वपूर्ण है। आज के डिजिटल युग में, भले ही हम अपने गुरुओं से दूर हों, हम उन्हें शुभकामनाएं संदेश, मैसेज और शायरी भेजकर अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर सकते हैं।इस गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूर्णिमा सुविचार के साथ अपने गुरुओं को उनके अनमोल योगदान के लिए धन्यवाद कहें और उनकी शिक्षाओं का सम्मान करें। तो चलिए पढ़ते है गुरुओं पर बहतरीन कोट्स।
गुरु पूर्णिमा थॉट्स हिंदी में (Guru Purnima Thoughts In Hindi)
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला…,
गुरु हैं मेरा अनमोल…।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में परनाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं,
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं।
गुरु पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं!
गुरु है गंगा ज्ञान की,
करे पाप का नाश ब्रह्मा-विष्णु-महेश सम,
काटे भाव का पाश, हैप्पी गुरु पूर्णिमा।
“यह एक अनोखी यात्रा है जहा गुरु आपको ले जाता है
दृश्य से अदृश्य तक, सामग्री से दिव्य तक,
अल्पकालिक से अनन्त तक मेरे गुरु होने के लिए
धन्यवाद Happy Guru Purnima”
गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
गुरु के लिए सुविचार (Thoughts For Guru)
हरिहर आदिक जगत में पूज्य देव जो कोय,
सदगुरु की पूजा किए सबकी पूजा होय।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा!
गुरुवर आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊ मै ऋण ?
लाख कीमती धन भला..
गुरु है मेरा अनमोल…
गुरु पूर्णिमा की बधाई“
गुरू की बात कभी राज़ नहीं होती
वक्त के पहिए में आवाज़ नहीं होती।
गुरु बिन ज्ञान नहीं
ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब गुरु की ही देन हैं
शुभ गुरु पूर्णिमा
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।
गुरु पूर्णिमा की बधाई!
वाणी शीतल चन्द्रमा, मुख-मण्डल सूर्य समान,
गुरु चरनन त्रिलोक है, गुरु अमृत की खान।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई !
गुरु के लिए आभार (Thankful Thoughts For Guru)
Also Read:- Guru Purnima 2024: कब मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा 2024? क्यों है गुरु-शिष्य संबंध का पर्व जानें महत्व और इतिहास
गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें
गुरु ससार से तुम्हारा परिचय कराया,
गुरु तुम्हे भले-बुरे का आभास कराया।
अथाह ससार मे तुम्हें अस्तित्व बताया,
कमियाँ खरा सोना तुम्हे बनाया।
माता-पिता ने जन्म दिया पर
गुरु ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई है
शुभ गुरु पूर्णिमा
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
समय भी सिखाता है और गुरु भी!
पर दोनों मे फर्क सिर्फ इतना है
कि गुरु लिखाकर परीक्षा लेता है;
और समय परीक्षा लेकर सिखाता है!
शुभ गुरु पूर्णिमा