Rajasthan Yuva Sambal Yojana: राजस्थान के मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए अशोक गहलोत जी के द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई थी, जिनका लाभ विभिन्न लोगों को मिलता था और अभी भी मिल रहा है। उन्ही में से एक प्रमुख योजना थी बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई राजस्थान युवा संबल योजना। इस सरकारी योजना में युवा शब्द जुड़ा हुआ है, जिसका तात्पर्य यह है कि, सरकार के द्वारा खास तौर पर युवाओं को लाभ देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।
राजस्थान में पढ़े-लिखे युवाओं की अच्छी खासी संख्या है, परंतु नौकरी न होने की वजह से युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि सरकार ने ऐसे युवाओं की सुध लेते हुए राजस्थान युवा संबल योजना को शुरू करने के बारे में विचार किया और इस पर अमल किया, ताकि ऐसे बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग प्रदान की जा सके और बेरोजगारी के समय में इनकी थोड़ी बहुत आर्थिक सहायता की जा सके। चलिए आर्टिकल में जानते हैं कि आखिर “युवा संबल योजना राजस्थान क्या है” और “राजस्थान युवा संबल योजना में आवेदन कैसे करें।”
Also Read: प्रतिभा किरण योजना क्या है?
Overview Of Rajasthan Yuva Sambal Yojana
योजना का नाम | युवा संबल योजना |
राज्य | राजस्थान |
उद्देश्य | बेरोजगारी भत्ता देना |
लाभार्थी | ग्रेजुएट बेरोजगार |
वेबसाइट | www.sso.rajasthan.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 18001806127 |
राजस्थान युवा संबल योजना क्या है (What is Rajasthan Yuva Sambal Yojana)
इस योजना को संपूर्ण राजस्थान में 1 जनवरी 2022 से लागू कर दिया गया है। योजना के अंतर्गत पुरुष लाभार्थी को 4000 रुपए मिलेंगे। वहीं महिला लाभार्थी को 4500 रुपए मिलेंगे और ट्रांसजेंडर लाभार्थी को 4500 रुपए मिलेंगे।
इसके अलावा दिव्यांग लाभार्थी को 4500 रुपए प्राप्त होंगे, साथ ही योजना के अंतर्गत 3 महीने की स्किल ट्रेनिंग भी लाभार्थी लोगों को सरकार की तरफ से बिल्कुल फ्री में प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ ऐसे डिग्री रखने वाले व्यक्ति ले सकेंगे, जो फिलहाल बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। कुल मिलाकर आप इस योजना को बेरोजगारी भत्ता देने वाली योजना समझ सकते हैं।
Also Read: एमपी लखपति बहना योजना के तहत मिलेंगे सालाना इतने लाख रुपए
राजस्थान युवा संबल योजना का महत्व (Rajasthan Yuva Sambal Yojana Significance)
राजस्थान में अनेक कारणो से लंबे समय से कई नौकरियां बीच में ही लटकी हुई है और लंबे समय से कोई नई वैकेंसी भी नहीं आ रही है। यही कारण है कि, राजस्थान में ऐसे कई युवा बेरोजगार हैं, जो पढ़े लिखे हैं और कोई रोजगार न होने की वजह से ऐसे युवाओं को अपना दैनिक खर्चा चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यही कारण है कि राजस्थान के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के उद्देश्य से और साथ ही स्किल ट्रेनिंग प्रदान करके उन्हें रोजगार के लायक बनाने के उद्देश्य से इस योजना को राजस्थान में शुरू किया गया है। इसका लाभ अभी तक कई युवाओं को मिल गया है।
Also Read: एमपी गांव की बेटी योजना
राजस्थान युवा संबल योजना का लाभ (Rajasthan Yuva Sambal Yojana Benefits)
- योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को जो भत्ता मिलेगा, वह हर महीने उन्हें प्राप्त होगा।
- योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता लाभार्थियों को अपने बैंक अकाउंट में ही प्राप्त हो जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक व्यक्ति को गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी।
- योजना के अंतर्गत दी जाने वाली ट्रेनिंग 3 महीने के लिए होगी, जिसे पूरा करना जरुरी रहेगा।
- इस ट्रेनिंग को राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम के द्वारा करवाया जाएगा या फिर उनके द्वारा जो इंस्टिट्यूट मान्यता प्राप्त है, उनके द्वारा करवाया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता सिर्फ कौशल प्रशिक्षण या प्रोफेशनल कोर्स का जो सर्टिफिकेट है, उसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा तो उसके बाद ही जारी किया जाएगा।
- हर महीने अपने अटेंडेंस का सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन अपलोड करना जरुरी रहेगा।
राजस्थान युवा संबल योजना पात्रता (Rajasthan Yuva Sambal Yojana Eligibility)
- राजस्थान के मूल निवासी योजना के लिए पात्र है।
- आवेदन करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- आवेदक व्यक्ति खुद का कोई भी बिजनेस नहीं करता हुआ होना चाहिए।
- आवेदक व्यक्ति की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ट्रांसजेंडर और महिलाओं तथा दिव्यांगजनों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी गई है।
- आवेदक का स्थानीय रोजगार ऑफिस में पंजीकरण होना जरूरी है।
- एक परिवार के अधिक से अधिक 2 लोगों को ही योजना का लाभ दिया जा सकेगा।
- आवेदक के परिवार की सालाना कमाई 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
राजस्थान युवा संबल योजना हेतु दस्तावेज (Rajasthan Yuva Sambal Yojana Required Documents)
- 10वीं की मार्कशीट
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट
- बैचलर मार्कशीट
- राशन कार्ड
- जनआधार कार्ड
- आधार कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- निशक्तता प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- आवेदक की एसएसओ आईडी
राजस्थान युवा संबल योजना में आवेदन कैसे करें? (Rajasthan Yuva Sambal Yojana Apply)
Also Read: क्या है मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना जो महिलाओं को बना रही सशक्त, हर महीने दे रही इतना पैसा, जानें
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है।
1: आवेदक व्यक्ति को सर्वप्रथम राजस्थान सिंगल साइन ओन पोर्टल पर जाना होगा,
वेबसाइट: https://sso.rajasthan.gov.in/
2: पोर्टल पर जाने के बाद आपको जन आधार कार्ड के नंबर के माध्यम से या फिर जीमेल अकाउंट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
3: पंजीकरण होने के बाद आपको पोर्टल की तरफ से एक यूनिक एसएसओ आईडी और पासवर्ड हासिल होता है। आपको इनका इस्तेमाल करके लॉगिन कर लेना होगा।
4: इसके बाद आपको एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज मैनेजमेंट सिस्टम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
5: अब जो जानकारी मांगी जा रही है, उसे आपको सही-सही निश्चित जगह में दर्ज करने की आवश्यकता है।
6: जानकारी भरने के बाद आपको दस्तावेज भी अपलोड कर देना है।
7: इसके बाद संबंधित डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म, जानकारी और दस्तावेज की जांच की जाएगी।
8: अगर सब कुछ सही रहेगा, तो आपके नाम को बेरोजगारी भत्ता मिलने के लिए रजिस्टर कर लिया जाएगा।
9: इसके बाद जब आप बेरोजगारी भत्ता इंटर्नशिप कंप्लीट कर लेंगे और उसके बाद सर्टिफिकेट अपलोड कर देंगे, तो आपको बेरोजगारी भत्ता मिल जाएगा।
इस प्रकार से Rajasthan Yuva Sambal Yojana Online Apply कर सकेंगे।
Also Read :- मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना जो महिलाओं को बना रही सशक्त
Conclusion:
इस आर्टिकल में आपने Rajasthan Yuva Sambal Scheme की जानकारी प्राप्त की। यदि आर्टिकल से संबंधित अन्य कोई भी सवाल आपके मन में है, जिसका जवाब आप जानना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ ले। हम जल्द ही आपके सभी सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे। ऐसे ही अन्य रोचक आर्टिकल के लिए आप हमारी वेबसाइट योजना दर्पण को रेगुलर विजिट करते रहें। धन्यवाद!
FAQ’s
Q: युवा संबल योजना कौन से राज्य में चल रही है?
ANS: युवा संबल योजना राजस्थान मे चल रही हैं।
Q: युवा संबल योजना राजस्थान की वेबसाइट कौन सी है?
ANS: युवा संबल योजना राजस्थान की वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ हैं।
Q: युवा संबल योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
ANS: युवा संबल योजना का हेल्पलाइन नंबर 18001806127 हैं।
Q: क्या दिव्यांगजन युवा संबल योजना राजस्थान का लाभ ले सकेंगे?
ANS: जी हां,दिव्यांगजन युवा संबल योजना राजस्थान का लाभ ले सकेंगे
Q: राजस्थान युवा संबल योजना का फायदा कितनी उम्र तक के व्यक्ति ले सकेंगे?
ANS:राजस्थान युवा संबल योजना का फायदा अधिकतम 30 साल की उम्र तक के व्यक्ति ले सकेंगे।