MP BhuNaksha 2024 | मध्य प्रदेश भू नक्शा कैसे देखें? जानें इसके लाभ और उद्देश्य

Join Telegram Channel Join Now

MP BhuNaksha: भारत देश का दिल कहा जाने वाला प्रदेश मध्य प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से दूसरा बड़ा राज्य है। अन्य राज्य की तरह इस राज्य में भी लोगों को सुविधा और मदद करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा नई नई योजनाओं की शुरुआत होती रहती है। बाकी राज्य की तरह इस राज्य में भी लोगों के लिए भूमि कार्यों को आसान करने के लिए भूलेख पोर्टल का लॉन्च किया गया है, जिससे यहां के लोग बिना सरकारी दफ्तारों के चक्कर काट बगैर जमीन से जुड़ी जानकारी घर बैठे ही पा सकते हैं।इस पोर्टल के जरिए भूनक्शा देखने का भी विक्लप है। क्या आपको भी भूनक्शा देखा है? पर इसको देखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है। तो आप ज़रा भी चिंता ना करें। हम अपने इस लेख में आपको भूनक्शा कैसे देखें इसके बारे में तो बताएंगे ही। इसके साथ ही बताएंगे कि भूनक्शा होता है, भूनक्शा के लाभ क्या है। भू नक्शा पोर्टल की कौन कौन सी विशेषताएं है, मध्यप्रदेश के कौन कौन से जिलों का भू नक्शा आप देख सकते हैं आदि। अगर आप भू नक्शा से जुड़ी सारी जानकारी सरल और आसान भाषा में पाना चाहते है तो हमारे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े।

भू नक्शा क्या होता है? (What is Bhunaksha)

भू नक्शा को भारतीय कैडस्ट्रल मैपिंग समाधान कहा जाता है। यह एक भूमि मानचित्रण और प्रबंधन सॉफ्टवेयर है जो डिजिटल भूमि मानचित्र भंडार बनाने के लिए ओपन-सोर्स अनुप्रयोगों और पुस्तकालयों द्वारा संभव बनाया गया है।दरअसल, भू नक्शा एक डिजिटल कैडस्ट्राल मानचित्र है जो किसी विशेष भूमि पार्सल के बारे में पूरी डिटेल प्रदान करता है, जैसे कि उसका स्थान, क्षेत्र और स्वामित्व पृष्ठभूमि। हर एक राज्य में एक अद्वितीय भू नक्शा इंटरफ़ेस होता है, जिसे उस राज्य के भूमि रिकॉर्ड पोर्टल के साथ एकीकृत करने के लिए उचित रूप से अनुकूलित किया जा सकता है।

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा  प्लॉट रिकॉर्ड को डिजिटल बनाने के लिए भू नक्शा बनाया गया था। मानचित्र जो कहानी की सीमाओं को सटीक रूप से इंगित करते हैं, उन्हें भू नक्शा का उपयोग करके जांचा, संपादित और डिजिटल किया जाता है। इससे खरीदार को प्लॉट खरीदने से पहले प्लॉट डिटेल की क्रॉस-चेकिंग करने की सहुलियत मिलती है। राज्य-विशिष्ट भू-नक्शा पोर्टल प्लॉट मानचित्र के अलावा, मालिक की जानकारी, खसरा, खतौनी और भूमि उपयोग के प्रकार सहित अतिरिक्त विवरण प्रदान करता है।

भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण के परिणामस्वरूप भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी गतिविधियों में कमी आई है। अधिकांश राज्यों में, भूनक्शा रिकॉर्ड ने भूमि विवादों को कम किया है और पारदर्शिता बनाए रखी है। आप घर बैठे-बैठे अपने प्लॉट का भू-मानचित्र देख सकते हैं।

भू-नक्शा कैसे देखें? How To Bhunaksha

प्रदेश में रहने वाले लोगों को कभी कभी अपनी जमीन का नक्शा देखने की जरूरत पड़ती है,जिसके चलते वह लोग Bhu Naksha देखने की कोशिश करते हैं।हम आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में भू-नक्शा देखने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और सटीक है। हम स्टेप बाय स्टेप नीचे पूरी प्रक्रिया शेयर कर रहे है, कृपा ध्यान से पढ़े-

  • अगर आपको अपनी जमीन का नक्शा देखना है तो आपको सबसे पहले मध्यप्रदेश भू-नक्शा की ऑफिशियल वेबसाइट – http://www.landrecords.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर इस वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • आपकी स्क्रीन पर खुले होमपेज पर आपको खसरा / खतौनी / नक्शा देखने के लिये ,नक्शे से सम्बन्धित जिले पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद आपको अपने तहसील का चुनना होगा और इसके बादे आपको अपने गाँव का भी चुनाव करना होगा।
  • आपको अब अपने खेत या जमीन का नक्शा चेक करने के लिए दिए गए बॉक्स में खसरा संख्या भरना होगा और फिर उसके नीचे जमा करें विकल्प पर क्लिक करना होगा।

जैसे ही आप सबमिट पर किल्क करेंगे तो उस जमीन का क्षेत्रफल एवं धारक भूमि स्वामी का विवरण आपको आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेग। अब आपको यह जांचना होगा कि ये आपकी ही जमीन है या नहीं। इसके बाद आप इसे नक्शे को चाहें तो भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट या मोबाइल/कंप्यूटर में डाउनलोड करके रख सकते हैं।

भू-नक्शा पर उपलब्ध मध्यप्रदेश जिले है-

आगर मालवाखरगौन
अलीराजपुरमंडला
अनूपपुरमंदसौर
अशोकनगरमुरैना
बालाघाटनरसिंहपुर
बड़वानीनीमच
बैतूलनिवाड़ी
भिण्‍डपन्ना
भोपालरायसेन
बुरहानपुरराजगढ़
छतरपुररतलाम
छिंदवाड़ारीवा
दमोहसागर
दतियासतना
देवाससीहोर
धारसिवनी
डिंडौरीशहडोल
गुनाशाजापुर
ग्वालियरश्योपुर
हरदाशिवपुरी
होशंगाबादसीधी
इंदौरसिंगरौली
जबलपुरटीकमगढ़
झाबुआउज्जैन
कटनीउमरिया
खण्‍डवाविदिशा

Also Read: एमपी लखपति बहना योजना के तहत मिलेंगे सालाना इतने लाख रुपए

Bhunaksha Portal MP Benefits

  • MP Naksha पोर्टल की मदद से आप अपनी जमीनी से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
  • अब आपको अपने जमीन का भू नक्शा निकालने के लिए किसी भी तरह के प्रमाण पत्र बनाने की जरुरत नहीं होगी। आप आसानी से अपने खसरा नंबर का यूज़ करके अपनी जमीनी से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • MP Bhuabhilekh पोर्टल पर बिना किसी चार्ज के आप अपनी जमीन का भू नक्शा देख सकते है।
  • इस पोर्टल का उपयोग करके आपके समय के साथ ही पैसे की भी बचत होगी,जिसके कारण भ्रष्टाचार में भी कमी देखने को मिलेगी।
  • घर बैठे आप बिना किसी परेशानी के अपने जमीन का नक्शा देख सकते हैं और इसे भविष्य के लिए डाउनलोड भी कर सकते है।
  • डिजिटलीकरण के चलते मध्यप्रदेश के लोग अब अपनी जमीन का नक्शा MP भूले पोर्टल से देखा सकते है।

Bhu Naksha Madhya Pradesh के उद्देश्य

  • इस योजना का मोटिव भू नक्शा मध्यप्रदेश 2024 की जानकारी राज्य के सभी नागरिकों को उपलब्ध करवाना है।
  • वहीं भूमि नक्शा के माध्यम से जमीन से जुड़ी जरुरी जानकारियों को सरल और आसान प्रक्रिया से जनता को उपलब्ध करवाना है।
  • mpbhulekh naksha के जरिए राज्य सरकार किसानों और राज्य के अन्य लोगों के लिए सरकारी योजना को आसानी से लागू कर सकती है।
  • khasra naksha MP द्वारा अब जमीन का भू नक्शा या खेत का नक्शा मध्य प्रदेश में कहीं भी बैठकर निकला जा सकता है।
  • अब मात्र खसरा नंबर के जरिए जमीन का सारा नक्शा एमपी भू-लेख पोर्टल से निकला सकते है।
  • घर बैठे चुटकियों में आप सिर्फ खसरा नंबर से अपना नक्शा प्राप्त कर सकते है।

Conclusion:

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा लिखा गया ये लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपको हमारे लेख से जुड़े किसी भी प्रकार के प्रश्न है या फिर आप किसी तरह का सुझाव हमे देना चाहते है, तो आप कॉमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर दर्ज करें। हमारी कोशिश रहेगी कि आपके सभी सवालों के जवाब जल्द दे सकें। आगे ऐसे और लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट योजना दर्पण पर रोज़ाना विज़िट करें।

Leave a Comment