ऐसे देखें जमीन का पुराना रिकॉर्ड | Jamin Ka Purana Record Kaise Dekhe 2024 (Step by Step Full Guide)

Join Telegram Channel Join Now

जमीन का पुराना रिकॉर्ड? : वर्तमान समय में केंद्र सरकार व राज्य सरकारों के द्वारा जमीनों के रिकॉर्ड को डिजिटलाइज किया जा रहा है जिससे कि नागरिकों को भी सुविधाएं मिल सकें और जमीनों के रिकॉर्ड के क्षेत्र में पारदर्शिता भी आए जो लोकतंत्र में काफी जरूरी है। कई बार ऐसा होता है जब हमें किसी जमीन का पुराना रिकॉर्ड देख रहा होता है परंतु प्रक्रिया पता ना होने के कारण हम यह नहीं कर पाते। जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए पहले पटवार खाने के चक्कर काटने पड़ते थे परंतु अब यह ऑनलाइन ही संभव है। अगर आप जानना चाहते हो कि जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखे तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको Jamin Ka Purana Record Kaise Dekhe 2024 का Step by Step Full Guide देंगे।

जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने की सुविधा – Jamin Ka Purana Record Overview

आर्टिकल का प्रकारसरकारी पोर्टल/ऑनलाइन सुविधा
आर्टिकल का नामजमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखे
साल2024
लाभार्थीभारत के नागरिक
वेबसाइटअलग अलग राज्यों के लिए अलग अलग वेबसाइट

क्या जमीन का पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन देखा जा सकता है – Is it Possible to View Old Land Records Online?

जो भी लोग जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखना चाहते हैं उनके दिमाग में एक सवाल यह रहता ही रहता है कि क्या जमीन का पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन देखा जा सकता है? तो जानकारी के लिए बता दे की जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखा जा सकता है और इसके लिए वर्तमान समय में करीब-करीब सभी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के द्वारा सुविधाएं दी जा रही है। लैंड रिकॉर्ड्स को डिजिटलाइज करने पर सरकार तेजी से काम कर रही है जिसके चलते वर्तमान समय में जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखना आसान हो चुका है और कोई भी व्यक्ति आसानी से अपनी जमीन का रिकॉर्ड देख सकता है।

वर्तमान समय में सभी राज्य सरकारों और अन्य सरकारों के द्वारा ऐसे पोर्टल बनाए जा रहे हैं जिन पर स्थान विशेष के लैंड रिकॉर्ड उपलब्ध रहते हैं और लोग उन्हें आसानी से एक्सेस कर पाते हैं। सरकार के द्वारा दी जाने वाली यह सुविधा लोगों का समय भी बचाती है और साथ ही इस सुविधा के कई अन्य फायदे में निकल कर आते हैं जैसे कि पटवार खाने ना जाने के कारण वहां होने वाले भ्रष्टाचार से कई लोग जाते हैं और भ्रष्टाचार में कमी आती है। लैंड रिकॉर्ड डिजिटलाइजेशन के चलते Jamin Ka Purana Record देख पाना बेहद आसान हो चुका है।

Jamin Ka Purana Record Online 2024 – जमीन का पुराना रिकॉर्ड 2024

कई बार ऐसा होता है जब हमें जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखना होता है और इसके लिए हम मुख्य रूप से संबंधित पटवारखाना में जाते हैं जिसके लिए वर्तमान समय में काफी समय चाहिए होता है और साथ ही कई बार पटवारखाना से जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकलवाने के लिए लोगों को काफी चक्कर भी काटने पड़ते हैं तो ऐसे में लोगों की समस्याओं को देखते हुए सरकारों के द्वारा वर्तमान समय में लैंड रिकॉर्ड को डिजिटलाइज किया जा रहा है। लैंड रिकॉर्ड्स के डिजिटलाइजेशन के चलते हैं वर्तमान समय में आप आसानी से Jamin Ka Purana Record Online देख सकते हो।

वर्तमान समय में अगर आप अपनी जमीन का पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन देखना चाहते हो तो इसके लिए आप अपनी राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे लैंड रिकॉर्ड्स के पोर्टल पर जा सकते हो और वहां आपको आसानी से अपनी जमीन के पुराने लैंड रिकॉर्ड्स मिल जाएंगे जिन्हें आप चाहे तो दिए गए विकल्पों उपयोग करके डाउनलोड भी कर सकते हैं। वर्तमान समय में करीब करीब अधिकतर राज्यों के द्वारा यह सुविधा दी जा रही है तो ऐसे में देश के अधिकतर जनता लैंड रिकॉर्ड्स के डिजिटलाइजेशन का लाभ उठा पा रही है और आप भी यह लाभ उठा सकते है।

Jamin Ka Purana Record Website – जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए वेबसाइट

अगर आप जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखना चाहते हो और जानना चाहते हो कि जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए कौनसी वेबसाइट काम में लेनी होती है तो जानकारी के लिए बता दे की जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए आपको आपकी राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही लैंड रिकॉर्ड्स वेबसाइट या Land Records Portal का उपयोग करना होता है। अगर उदाहरण के साथ इसे समझा जाए तो जैसे कि अगर आपकी भूमि बिहार में है तो आपको बिहार लैंड रिकॉर्ड्स पोर्टल bhumijankari.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।

Jamin Ka Purana Record Portal Benefits – जमीन का पुराना रिकॉर्ड्स देखने के पोर्टल के फायदे

  • Jamin Ka Purana Record Portal के उपयोग के द्वारा कोई भी नागरिक बेहद ही आसानी से अपनी जमीन का पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन निकाल पाता है जिससे उसे काफी आसानी रहती है, यह एक बेहतरीन सुविधा बन गयी है नागरिकों के लिए।
  • Jamin Ka Purana Record Portal की फैसिलिटी के चलते नागरिकों को जमीनों का रिकॉर्ड देखने के लिए पटवार खाने नहीं जाना पड़ता जिससे उनका काफी समय बचता है इससे पहले अन्य कार्यों में लगा सकते हैं।
  • Land Record Portal के चलते जब नागरिक नटवर खाने जाने से पहले तो ऐसा ना पटवार खाने में होने वाले भ्रष्टाचार से भी उनका बचाव होता है जिसने भ्रष्टाचार में कमी आती है जो नागरिकों के लिए काफी अच्छा है।
  • Land Record Portal के चलते लैंड रिकॉर्ड के क्षेत्र में पारदर्शिता आती है जो वर्तमान समय में किसी भी लोकतंत्र के लिए जरूरी मानी जाती है और इसके कई फायदे होते हैं नागरिकों के लिए भी और सरकार के लिए भी।

Jamin Ka Purana Record Kaise Dekhe 2024 Step by Step Full Guide – जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखे?

आज से कुछ सालों पहले तक जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए आपको पटवार खाने के चक्कर काटने पड़ते लेकिन वर्तमान समय में की जा रही लैंड रिकॉर्ड्स के डिजिटलाइजेशन के चलते हैं आप कह दिया था नीचे जमीन के पुराने रिकॉर्ड को ऑनलाइन देख सकते हो। अगर आप नहीं जानते की ‘जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखे’ तो जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आपको अपने राज्य के Land Record Portal का इस्तेमाल कहते है। बिहार के उदाहरण के साथ ‘Jamin Ka Purana Record Kaise Dekhe 2024 Step by Step Full Guide’ कुछ इस प्रकार है:

  • सबसे पहले बिहार के आधिकारिक लैंड रिकॉर्ड पोर्टल पर जाये जहा से आप बिहार में मौजूद अपनी जमीन के लैंड रिकॉर्ड प्राप्त कर पाएंगे फिर चाहे वह नए हो या फिर पुराने! बिहार लैंड रिकॉर्ड पोर्टल की लिंक bhumijankari.bihar.gov.in है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहा एक सेक्शन मिलेगा जिसका नाम ‘Bhumi Jankari Service’ होगा और इस सेक्शन में एक विकल्प होगा ‘View Registered Document’ का, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने अपनी जमीन का पुराण रिकॉर्ड देखने के लिए 3 विकल्प आ जाएंगे जो Online Registration (2016 To Till Date), Post Computerisation (2006 To 2015) और Pre Computerisation (Before 2005) होंगे।
  • आपको जितने पुराने रिकॉर्ड देखने हैं उसके अनुसार आपको किसी एक विकल्प को चुनना है जिससे कि आप Jamin Ka Purana Record Kaise Dekhe 2024 की प्रक्रिया में आगे बढ़ पाए और अपनी जमीन के पुराने रिकॉर्ड देख पाए।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमे आपको मांगी गयी सारी जानकारी सटीक रूप से भरनी होगी और जब एक बार जब आप सभी जानकारी सटीक रूप से अपलोड कर दो तो उसके बाद उस फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • यह काम पूरा होते ही आपके डिवाइज की स्क्रीन पर आपके जमीन के पुराने रिकॉर्ड आ जाएंगे और इस तरह से इस Jamin Ka Purana Record Kaise Dekhe 2024 Step by Step Full Guide को फॉलो करके आप अपनी जमीन के पुराने रिकॉर्ड देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें:-ऐसे देखें अपने गांव का नक्शा जाने आसान प्रक्रिया

FAQ’s: जमीन का पुराना रिकॉर्ड | Jameen Ka Purana Record

प्रश्न: क्या जमीन का पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन देखा जा सकता है?

उत्तर: जी हाँ, वर्तमान समय में अधिकतर राज्यों के द्वारा ऐसे पोर्टल चलाए जा रहे हैं पर जाकर राज्य का कोई भी नागरिक अपनी जमीन के पुराने रिकॉर्ड आसानी से ऑनलाइन देख सकता है तो ऐसे में जमीन का पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन देखा जा सकता है।

प्रश्न: Old Land Records कैसे देख सकते है?

उत्तर: अगर आप यह नहीं जानते कि पुराने लैंड रिकॉर्ड्स कैसे देख सकते हैं तो जानकारी के लिए बता दे की पुराने लैंड रिकॉर्ड्स देखने के लिए या तो आपको ऑफलाइन संबंधित पटवार खाने या कार्यालय में जाना पड़ता है या फिर आप उसे ऑनलाइन देख सकते हैं।

प्रश्न: जमीन के पुराने रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे देखे?

उत्तर: अगर आप यह नहीं जानते की जमीन के पुराने रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे देखे तो जानकारी के लिए बता दे की जमीन के पुराने लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन देखने के लिए आप अपनी राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे पोर्टल पर जा सकते है।

Leave a Comment