एक एकड़ जमीन उत्तर प्रदेश | 1 Acre Jamin Uttar Pradesh:– यदि आप लोग उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो उत्तर प्रदेश में एक एकड़ में कितनी जमीन होती है इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप लोग हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से उत्तर प्रदेश में हेक्टेयर, बिस्वा, बीघा, एकड़ इत्यादि में कितनी जमीन होती है संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त कर सकेंगे । जमीन मापने के लिए अलग-अलग उपकरण निर्धारित किया जाता है मैं आप लोगों को बता दूं कि जमीन को मापने के लिए, हेक्टेयर, बीघा, कच्ची बीघा, पक्की बीघा, बिस्वा, किला, छातक इत्यादि उपकरण का सहारा लेते हैं |
हालांकि बड़े स्तर के जमीनों का क्षेत्रफल को मापने के लिए हम लोग हेक्टेयर उपकरण का उपयोग करते हैं उत्तर प्रदेश राज्य में जमीन को मापने के लिए कौन-कौन से उपकरण उपलब्ध है एवं 1 एकड़, 1 बीघा, 1 हेक्टेयर उत्तर प्रदेश में कितनी जमीन होती है. संबंधी जानकारी में आप लोगों को इस आर्टिकल का माध्यम से विस्तार पूर्वक प्रदान करूंगा आप लोगों से निवेदन है कि आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े:-
यह भी पढ़ें:- बीघा क्या होता है? 1 एकड़ में कितना बीघा होता है?
1 एकड़ जमीन उत्तर प्रदेश (1 Acre Jamin Uttar Pradesh)
भारत के सभी राज्यों के जमीन मापने का उपकरण स्क्वायर फीट से लेकर हेक्टेयर तक निर्धारित किया गया है सभी राज्य की जमीन का मापने का उपकरण अलग-अलग होती है जैसे राजस्थान राज्य में जमीन को मापने के लिए कच्ची बीघा एवं पक्की बीघा इकाई का प्रयोग किया जाता है जबकि उत्तर प्रदेश राज्य की जमीन को मापने की इकाई की बात करें तो इस राज्य के जमीन को एकड़, बीघा, हेक्टेयर जैसे इकाई का इस्तेमाल किया जाता है उत्तर प्रदेश में एक एकड़ जमीन मैं 1.62 बीघा जमीन होता है और 1हेक्टेयर जमीन के बराबर 4 बीघा जमीन होता है, उत्तर प्रदेश के छोटे स्तर के जमीनों को मापने के लिए बिस्वा इकाई का उपयोग करते हैं |
उत्तर प्रदेश में कितने एकड़ का 1 हेक्टेयर में जमीन होती है:-
उत्तर प्रदेश राज्य में छोटे अस्तर के जमीनों को मापने के लिए स्क्वायर फीट एवं बिस्वा इकाई का उपयोग करते हैं और बड़े स्तर के जमीनों को मापने के लिए एकड़, बीघा, हेक्टेयर इकाई का उपयोग करते हैं मैं आप लोगों को बता दो कि उत्तर प्रदेश में 2.24 एकड़ जमीन 1 हेक्टेयर जमीन के बराबर होती है अर्थात हम लोग कर सकते हैं कि उत्तर प्रदेश राज्य में 1 हेक्टेयर जमीन में 2.24 एकड़ जमीन होता है |
यह भी पढ़ें:- सर्कल रेट क्या है? उत्तर प्रदेश में सर्किल रेट कितना है?
उत्तर प्रदेश में कितना वर्ग फुट एक बीघा जमीन होती है:
जैसे की आप लोगों को यह जानकारी प्राप्त हो गई है कि उत्तर प्रदेश में छोटे स्तर के जमीनों को मापने के लिए वर्ग फुट इकाई का उपयोग करते हैं तो आप लोगों को यह जानकारी होना काफी आवश्यक है कि कितना वर्ग फुट का एक बीघा जमीन उत्तर प्रदेश में होता है तो मैं आप लोगों को बता दूं कि उत्तर प्रदेश राज्य में 27000 वर्ग फुट जमीन एक बीघा जमीन के बराबर होती है अर्थात हम लोग कर सकते हैं कि उत्तर प्रदेश राज्य में एक बीघा के अंतर्गत 27000 वर्ग फुट जमीन होती है |
उत्तर प्रदेश में कितना बिस्वा का एक बीघा जमीन होती है:-
उत्तर प्रदेश राज्य में जमीन को मापने के लिए कई प्रकार की इकाई उपलब्ध होती है तो मैं आप लोगों को बता दूं कि एक बीघा जमीन 20 बिस्वा जमीन के बराबर होती है इस इकाई का उपयोग अधिकतर ग्राम क्षेत्र के कृषि योग भूमि को मापने के लिए करते हैं |
यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश जमीन रजिस्ट्री, सम्पति खोजें, स्टाम्प ड्यूटी कैसे चेक करें?
UP में एक बीघा कितना होती है:-
1. | यूपी में 1 बीघा जमीन = 20 बिस्वा जमीन होती है | |
2. | यूपी में 1 बीघा जमीन =27000 वर्ग फुट जमीन होती है | |
3. | यूपी में 1 बीघा जमीन = 2.32 एकड़ जमीन होती है | |
4. | यूपी में 1 हेक्टेयर जमीन =3.95 बीघा जमीन होती है | |
राज्य के अनुसार अलग-अलग जोन में बीघा मापन इकाई
भारत देश के विभिन्न राज्यों में जमीन मापने की अलग-अलग इकाई होती है जिसकी जानकारी में आप लोगों को नीचे तालिका के माध्यम से प्रदान कर रहा हूं जिसके माध्यम से भारत के विभिन्न जोन में जमीन मापन इकाई जानकारी प्राप्त कर सकेंगे:-
जोन | राज्य | माप |
ईस्ट इंडिया | असम और बंगाल | 1बीघा =1,600 वर्ग गज |
पश्चिम भारत | गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्से | 1बीघा =1936 वर्ग गज |
मध्य भारत | मध्य प्रदेश | 1 बीघा =1, 333.33 वर्ग गज |
संपूर्ण उत्तर भारत | उत्तर भारत | 1 बीघा =900 से 3,025 वर्ग गज |
यह भी पढ़ें:-यूपी भूलेख खतौनी कैसे चेक करें?
Note- भारत के दक्षिण क्षेत्र के राज्यों में जमीन को मापने के लिए बीघा इकाई का उपयोग नहीं किया जाता है
निष्कर्ष:
उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल 1 एकड़ बीघा UP | उत्तर प्रदेश में बिस्वा, बीघा, एकड़, हेक्टेयर की सम्पूर्ण जानकारी संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है जो आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसे में आप हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं |
FAQ’s: 1 Acre Jamin Uttar Pradesh
Q. उत्तर प्रदेश में एक एकड़ जमीन कितना कितना बीघा जमीन के बराबर होती है?
Ans. उत्तर प्रदेश राज्य में एक एकड़ जमीन बराबर 1.62 बीघा जमीन होती है |
Q. उत्तर प्रदेश में 3 हेक्टेयर जमीन कितना बीघा होती है?
Ans. उत्तर प्रदेश में तीन हेक्टेयर जमीन 12 बीघा जमीन के बराबर होती है
Q. उत्तर प्रदेश में एक बीघा जमीन कितना वर्ग फुट जमीन होती है?
Ans.उत्तर प्रदेश में एक बीघा जमीन 27000 वर्ग फुट जमीन होती है |
Q. उत्तर प्रदेश राज्य में एक बीघा जमीन में कितना बिस्वा होती है?
Ans. उत्तर प्रदेश राज्य में एक बीघा जमीन में 20 बिस्वा होती है |