Bhumi Jankari Bihar 2024 | भूमि जानकारी बिहार कैसे देखें? @bhumijankari.bihar.gov.in

Join Telegram Channel Join Now

Bhumi Jankari Bihar 2024: यदि आप लोग बिहार के निवासी है और आप लोगों को अपनी जमीन संबंधी जानकारी  को ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें और यह आप लोगों को पता नहीं है तो मैं आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Bhumi Jankari Bihar ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं, जैसे कि हम लोगों को पता है, पहले बिहार के निवासी अपनी जमीन संबंधी जानकारी जैसे अपना खाता, भू नक्शा, अधिकार अभिलेख ,सर्किल रेट, आदि को प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी राजस्व विभाग कार्यालय मैं जाकर आवेदन करते थे |

लेकिन वर्तमान समय में आप लोगों को यह सुनकर काफी खुशी होगी कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार भूमि जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करने के लिए आधिकारिक वेब पोर्टल का लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से बिहार के निवासी आसानी पूर्वक घर बैठे अपने जमीन संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं | यह जानकारियां जैसे:- खाता संख्या, भू नक्शा, अधिकार अभिलेख, एवं सर्किल रेट आदि |

Bhumi Jankari in Bihar 2024- Overview

लेख के नामभूमि जानकारी 2024
StateBihar
भूलेख बिहार नकल, नक्शाClick Here
दाखिल खारिज स्टेटस देखें Click Here
बिहार भूमि जमाबंदीClick Here
भू नक्शा बिहारClick Here

भूमि जानकारी बिहार क्या है? Bhumi Jankari Bihar Kya Hai

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा एक ऑफिशियल पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से बिहार के निवासी अपनी जमीन संबंधी जानकारी को घर बैठे आसानी पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं (bhunaksha.bihar.gov.in) पोर्टल  के द्वारा किसान अपनी जमीन का नक्शा मानचित्र, क्षेत्रफल ,आकार, दिशा, आदि का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा आपको अपनी जमीन का जमाबंदी, पंजीकरण, खाता, खसरा, अपना खाता, देखने के लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा एक ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसका नाम है (biharbhumi.bihar.gov.in) इस पोर्टल के माध्यम से भूमि जानकारी बिहार ऑनलाइन कैसे देखें इसकी प्रक्रिया बारे में हम नीचे चर्चा करेंगे

Bhumi Jankari Bihar ऑनलाइन कैसे देखें 2024

अगर आप लोग बिहार के निवासी है और आप लोगों को यह पता नहीं है, भूमि जानकारी बिहार ऑनलाइन कैसे देखें तो मैं आप लोगों को इसकी जानकारी प्रदान करूंगा बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा एक पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से आप लोग घर बैठे अपने जमीन से संबंधित सारी जानकारी को आसानी पूर्वक प्राप्त कर पाएंगे तो आइए मैं आप लोगों को भूमि जानकारी बिहार को ऑनलाइन कैसे देखें इसकी प्रक्रिया को में नीचे स्टेप बाय स्टेप अंकित कर रहा हूं जिसको आप लोग ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आप लोगों को बिहार राज्य की भूमि पोर्टल बिहार राज्य की भूमि की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा |
  • अब आप लोगों के सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आप लोग को खसरा नंबर और खाता नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इन पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको बिहार राज्य के किस जिले की जानकारी चाहिए उसे जिले को सिलेक्ट करें |
  • जैसे ही आप जिले को  सिलेक्ट करते हैं वैसे ही नीचे की तरफ गांव का नाम तहसील का नाम और जिस क्षेत्र पड़ता उस क्षेत्र का नाम को भरना पड़ेगा  फिर आपको नीचे की तरफ खोजो ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • अब आपकी जमीन से संबंधित सारी जानकारी का एक पेज खुलकर सामने आ जाएगा मैं आपका जमीन संबंधी सारे विवरण उपलब्ध होंगे |

Bhumi Jankari Bihar Documents (बिहार के आवश्यक दस्तावेज)

बिहार भूमि जानकारी के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना काफी आवश्यक है बिहार भूमि जानकारी आसानी पूर्वक प्राप्त कर सकेंगे जैसे:-

  • खसरा संख्या नंबर
  • मौजा संख्या नंबर
  • जिला का नाम
  • क्षेत्र का नाम
  • तहसील का नाम
  • खाता संख्या नंबर

Bihar Bhumi Jankari 2023 के अनुसार अपनी भूमि से संबंधित  भू लगान का रसीद कैसे प्राप्त करें

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा |
  • अब आप लोगों के सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जहां पर भू लगान ऑप्शन दिखाई देगा जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे ही ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ऐसे ही ऑनलाइन भू लगान, भुगतान का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा इस पर आप लोगों क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा यहां पर आप लोग एक फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म में अपनी जमीन संबंधित सारी जानकारी को भरना पड़ेगा उसके बाद नीचे की तरफ दिखाई देगा Proceed क्लिक कर देना है
  • उसके बाद आप लोगों के सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर आप अपने जमीन संबंधित भू लगान को एक रसीद के रूप में में देख पाएंगे
  • इसके बाद आप चाहे तो इस रसीद को डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल कर अपने पास रख सकते हैं |

जिलों के अनुसार (Bihar Bhumi Jankari) ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं:-

मैं आप लोगों को बिहार के उन जिलों का नाम बता रहे हैं जिनकी भूमि जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है, जैसे जमीन का क्षेत्रफल जमीन का दिशा जमीन का मालिक आदि जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होते हैं जिसको बिहार के निवासी आसानी पूर्व घर बैठे अपनी जमीन सारी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं तो यह जिले निम्न है:-

नालंदा – NalandaClick Here
अररिया – ArariaClick Here
सुपौल – SupaulClick Here
लखीसराय – LakhisaraiClick Here
मधेपुरा – MadhepuraClick Here
किशनगंज – KishanganjClick Here
मधुबनी – MadhubaniClick Here
अरवल – ArwalClick Here
मुंगेर – MonghyrClick Here
औरंगाबाद – AurangabadClick Here
बाँका – BankaClick Here
मुजफ्फरपुर – MuzaffarpurClick Here
बेगूसराय – BegusaraiClick Here
नवादा – NawadaClick Here
पटना – PatnaClick Here
भागलपुर – BhagalpurClick Here
पूर्णिया – PurneaClick Here
भोजपुर – BhojpurClick Here
रोहतास – RohtasClick Here
बक्सर – BuxarClick Here
दरभंगा – DarbhangaClick Here
पूर्वी चम्पारण – East ChamparanClick Here
गया – GayaClick Here
गोपालगंज – GopalganjClick Here
जमुई – JamuiClick Here
जहानाबाद – JehanabadClick Here
कैमूर – KaimurClick Here
कटिहार – KatiharClick Here
खगड़िया – KhagariaClick Here
सहरसा – SaharsaClick Here
समस्तीपुर – SamastipurClick Here
सारन – SaranClick Here
शेखपुरा – ShiekhpuraClick Here
शिवहर – SheoharClick Here
सीतामढ़ी – SitamarhiClick Here
सीवान – SiwanClick Here
वैशाली – VaishaliClick Here
पश्चिमी चम्पारण – West ChamparanClick Here

FAQ‘s:

Q.भूमि की जानकारी ऑनलाइन नहीं मिले तब क्या करें ?

Ans.अगर आप लोगों को भूमि की जानकारी ऑनलाइन   किसी कारणवश नहीं मिले तो आप अपने नजदीकी राजस्व विभाग कार्यालय संपर्क करें जिस विषय में आपकी जानकारी चाहिए उसका आवेदन करें जैसे अपना खाता ,सर्किल रेट, भू नक्शा  आदि

Q.ऑनलाइन बिहार भूमि जानकारी कैसे देखें ?

Ans.सबसे पहले आप लोगों को बिहार सरकार की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा उसके बाद आपको सर्विस लिस्ट प्राप्त होगा इसमें से आप अपने मनपसंद सर्विस लिस्ट को सिलेक्ट करके आगे की प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं |

Leave a Comment